विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2023

Jashpur: सीएम बनने के बाद गृहनगर पहुंचे विष्णु देव साय, लोगों उत्साह के साथ किया भव्य स्वागत

CM Vishnu deo: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का गृह जिला जशपुर में पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ. सीएम बनने के बाद पहली बार दो दिनों से अपने गृह जिले जशपुर में हैं. वे यहां लोगों से मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी अपने गृहग्राम बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे.

Jashpur: सीएम बनने के बाद गृहनगर पहुंचे विष्णु देव साय, लोगों उत्साह के साथ किया भव्य स्वागत

CM Vishnu Deo Sai: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद विष्णु देव साय (Vishnu deo sai) अपने गृह जिला जशपुर (Jashpur) पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में मांदर और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. ग्रामीणों ने उन पर फूल भी बरसाए. यहां हुए रोड शो में ग्रामीणों का उत्साह देखकर सीएम खुद को रोक नहीं पाए. गाड़ी से नीचे उतरकर लोगों से मिले. सभी ने उन पर फूल बरसाकर माला पहनाई. 

गृह जिले के कई गांवों में पहुंचे सीएम 

दरअसल विष्णुदेव साय (Vishnu deo sai) सीएम बनने के बाद गृह जिला पहुंचे हुए हैं. गुरुवार का पूरा दिन अपने क्षेत्र के लोगों के बीच बीताया. यहां अलग-अलग गांवों में जब सीएम पहुंचे तो उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया. कुनकुरी में रोड शो हुआ. खुली जीप पर सवार होकर सीएम लोगों का आभार जता रहे थे. लोग उन पर फूल बरसा रहे थे. लोग हाथों में अपने परिवार के नाम की तख्तियां लिए हुए खड़े थे. ऐसा उत्साह देख सीएम खुद को रोक नहीं पाए. गाड़ी से नीचे उतर गए. कुनकुरी के शासकीय बालक मिडिल स्कूल मैदान में अग्रवाल समाज ने मुख्यमंत्री साय को लड्डुओं से तौला. स्वागत में आतिशबाजी भी हुई. डुगडुगिया में चौक सौंदर्यीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. यहां के लोगों ने भी उन्हें लड्डुओं से तौला. ग्राम सलिहाटोली में भी सीएम का जबरदस्त स्वागत हुआ. 

ये भी पढ़ें    NDTV की खबर का असर- धान खरीदी में गड़बड़ी को लेकर, कलेक्टर ने अफसरों की लगाई क्लास

काम और व्यवहार से जीता है दिल

बता दें कि लंबे समय से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu deo sai) इस अंचल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हर सुख-दुख में वे ग्रामीणों के सहभागी बनते रहे हैं. उनके सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वे अंचलवासियों के बीच लोकप्रिय हैं. अपने मृदुभाषी और आत्मीय व्यवहार के कारण वे सहज ही लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.अपने व्यवहार और काम करने के तरीके से लोगों का दिल जीत चुके हैं. 

ये भी पढ़ें   Raipur Crime News : फंदे पर लटका मिला पति-पत्नी और बच्ची का शव, पुलिस जांच में जुटी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close