
Chhattisgarh News: दसवीं, बारहवीं की परीक्षा में ज्यादा समय नहीं बचा है और बताइए इस समय पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक ही नहीं है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले (Dhamtari) के एक गांव में शिक्षक छुट्टी पर गए तो बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो गई. यहां के गांव शंकरदाह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है, जहां शिक्षक के अवकाश में जाने से बच्चों की पढ़ाई में बाधा आ रही है. वहीं कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों की गणित की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.
बच्चों के गार्जियन हो रहे हैं परेशान
पढ़ाई प्रभावित होने से बच्चों के गार्जियन को अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है. उनकी चिंता जायज भी है, क्योंकि तीन महीने के बाद 10वीं और 12वीं के बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं. इसी को देखते हुए शंकरदाह गांव के लोग शिक्षक की मांग को लेकर अपर कलेक्टर जी आर मरकाम से मिले और साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन सौपकर शिक्षक की मांग की.
ये भी पढ़ें CG Crime News: पिता को गला दबाकर मारा, फिर नदी में फेंकी लाश, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
गार्जियन ने दिया सप्ताह भर का अल्टीमेटम
बच्चों के गार्जियन ने सप्ताह भर का अल्टीमेटम भी दिया है, अगर एक सप्ताह के भीतर शिक्षक की व्यवस्था नहीं होती है. तो स्कूल में तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएगा. वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल एच एल कुर्र ने कहा कि स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया गया है.
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपेई ने कहा की उनकी जानकारी में यह बात है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका चार माह से मातृत्व अवकाश पर हैं, और दूसरे विषय के टीचर के साथ सामंजस्य करके बीच बीच में बच्चों की पढ़ाई करवाई जा रही है.