
CG Crime News: अपने ही पिता के हत्यारे बेटे और भांजे को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा (Bemetara) जिले के देवरबीजा चौकी के भीनपुरी गांव का है. घटना एक साल पहले की है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
दरअसल बेमेतरा जिले के भीनपुरी गांव का रहने वाला आदो सिंह वर्मा शराब पीने का आदी था. पिछले साल 7 दिसंबर को रात करीब 9 से 10 बजे के बीच आदो का अपने दोनों बेटों के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे डालेंद्र वर्मा और सूर्या वर्मा ने अपने ही पिता का गला दबाकर मार डाला. इस मौके पर भांजा विष्णु वर्मा भी मौजूद थे. तीनों ने से स्कूटी में रखकर अमोरा घाट के शिवनाथ नदी में फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News : भतीजे ने चाची को अगवा कर शादी का किया इजहार, इनकार सुनने के बाद चाकू से कर दिया वार
सालभर से कोर्ट में चल रहा था मामला
पुलिस विवेचना के बाद तीनों आरोपियों कस खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. यह मामला सालभर से चल रहा था. जिला न्यायालय के न्यायाधीश विजेंद्र कुमार शास्त्री की अदालत ने तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.