विज्ञापन

CG Top News : नक्सलियों के गढ़ में मिली आंखों की मशीन, शिवरात्रि पर दर्शन के लिए मंदिरों में भीड़, सड़क हादसे में 4 की मौत 

Chhattisgarh Top News : छत्तीसगढ़ के रोज़ाना की बड़ी और ताज़ातरीन खबरों के लिए NDTV MPCG ने टॉप न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए हर रोज़ रात 8 बजे जरूर पढ़ें- Chhattisgarh Top News : 

CG Top News : नक्सलियों के गढ़ में मिली आंखों की मशीन, शिवरात्रि पर दर्शन के लिए मंदिरों में भीड़, सड़क हादसे में 4 की मौत 
CG Top News : नक्सलियों के गढ़ में आंखों की मशीन, शिवरात्रि पर दर्शन के लिए मंदिरों में भीड़, सड़क हादसे में 4 की मौत 

Chhattisgarh : आज छत्तीसगढ़ से जुड़ी कई अहम घटनाएं सामने आईं, जहां एक तरफ कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने सनसनीखेज बयान दिया. तो वहीं, सुकमा के कोर नक्सली इलाके से डंप विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. इधर, अंबिकापुर जिले बोलेरो और कंटेनर के बीच हुई भिड़ंत में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. जबकि बिलासपुर पुलिस ने तीन करोड़ के साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. आइए, जानते हैं छत्तीसगढ़ में आज की टॉप खबरें, बस एक क्लिक में- 

पहली बार नक्सलियों के गढ़ में मिली आंखों की मशीन, विस्फोटक भी बरामद 

 छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अभियान चला रखा है. सुकमा के कोर नक्सली इलाके से डंप विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. सर्चिंग के दौरान मीनागट्टा के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान के साथ-साथ मेडिकल उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पहली बार माओवादियों के द्वारा आँखों की जांच के लिए इस्तेमाल में लायी गई मशीन भी मिली है. 

NDTV की खबर के बाद आखिरकार सस्पेंड हुआ नशेड़ी डाक्टर, देखें VIDEO 

छत्तीसगढ़ में शराब पीकर ड्यूटी करने वाले एक सरकारी डाक्टर को निलंबित कर दिया गया है. सूरजपुर जिले के शासकीय मातृत्व और शिशु अस्पताल में तैनात आरोपी डाक्टर ड्यूटी पर नशे में धुत मिला था. इस खबर को NDTV ने प्रमुखता से कवर किया, इसका असर कहेंगे कि दो महीने बाद डाक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

भुतेश्वरनाथ मंदिर... जहां शिव खुद प्रकट हुए ! शिवरात्रि पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

इस समय हर जगह हर जगह महाशिवरात्रि की धूम है. छत्तीसगढ़ के भी प्रसिद्ध मंदिरों में सुबह से भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया है. लेकिन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में महादेव का एक बेहद खास मंदिर बना हुआ है. घने जंगलों के बीच स्थित भुतेश्वरनाथ महादेव सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि भगवान शिव के चमत्कार का प्रमाण भी है.

लखमा को BJP में शामिल होने पर आरोपों से बरी करने का दिया ऑफर, पूर्व डिप्टी CM 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय में ED के एक्शन के बाद प्रदेश में सियासत गरमाने लगी है. इसी कड़ी में बुधवार को छत्तीसगढ़ पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने सनसनीखेज बयान दिया. उन्होंने BJP पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कवासी लखमा पर भाजपा ने पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया गया था. 

महाशिवरात्रि पर दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालु की भयंकर  सड़क हादसे में दर्दनाक मौत 

अंबिकापुर जिले में जशपुर नेशनल हाईवे-43 स्थित सीतापुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में बोलेरो और कंटेनर के बीच हुई भिड़ंत में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटनास्थल पर हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर में आग लगी दी. बोलेरो कार सवार लोग महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. 

तीन करोड़ का साइबर फ्रॉड ! बैंक कर्मचारी से लेकर सिम कार्ड सेलर... 19 पर शिकंजा 

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने तीन करोड़ के साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. इसके साथ इस इस गिरोह में शामिल बैंक कर्मचारी से लेकर सिम विक्रेता समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close