Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) में रविवार को शहर के स्टेट स्कूल मैदान में 75 वां एनसीसी डे (NCC Day) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एनसीसी के 300 कैडेट ने हिस्सा लिया, जिसमें आठ प्लाटून शामिल हुई. कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोग भी पहुंचे. इस मौके पर एनसीसी कैडेट ने अपने जौहर दिखाकर दर्शकों को अभिभूत कर दिया. लोगों ने इस कार्यक्रम को काफी पसंद किया.
कार्यक्रम में गणमान्य लोग भी शामिल हुए
इस आयोजन में प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण और मार्च पास्ट भी निकाला गया. इस दौरान एनसीसी के कैडेट ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. एनसीसी के कैडेट का कहना है कि उनका यहां आने का अनुभव अच्छा रहा और उन्हें बहुत कुछ नया सीखने को मिला है.
ये भी पढ़ें CM Bhupesh Baghel ने खारुन नदी में लगाई आस्था की डुबकी, कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महादेव घाट पहुंचे
कॉलेज और स्कूलों के एनसीसी कैडेट ने लिया हिस्सा
शहर के कॉलेज और स्कूलों के एनसीसी के कैडेट ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, एनसीसी शपथ, विभिन्न प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण के साथ ही एनसीसी गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. एनसीसी कैडेट में इस कार्यक्रम को लेकर काफी जोश भी दिखा.