विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन ने कहा, 'बिहार के बाद इसी तरह की स्थिति अन्य राज्यों में भी हो सकती है'

इससे पहले, दिन में नीतीश कुमार ने यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि 'महागठबंधन' और विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन में उनके लिए ‘चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं', और उन्होंने बीजेपी के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन ने कहा, 'बिहार के बाद इसी तरह की स्थिति अन्य राज्यों में भी हो सकती है'
मंत्री बृजमोहन ने कहा बिहार जैसी स्थिति अन्य राज्यों में हो सकती है

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को दावा किया कि भविष्य में अन्य (गैर-भाजपा) राज्यों में भी बिहार जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षामंत्री अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरा देश एक छतरी के नीचे आ जाएगा, क्योंकि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों का उद्देश्य आम लोगों, गरीबों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं का विकास करना है। इसलिए हर कोई भाजपा और मोदी जी से जुड़ना चाहता है.''

दिन में नीतीश ने सीएम पद से दे दिया इस्तीफा

इससे पहले, दिन में नीतीश कुमार ने यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि 'महागठबंधन' और विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन में उनके लिए ‘चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं', और भाजपा के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. कुमार ने 2022 में भाजपा का साथ छोड़ राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाया था.

ये भी पढ़ें बिछड़ों को अपनों से मिलवा रही विदिशा पुलिस, 10 साल से लापता लोगों को खोजने के लिए चला रही अभियान

नीतीश कुमार ने ली एक बार फिर शपथ

बाद में उन्होंने रिकॉर्ड नौंवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अग्रवाल ने आगे कहा, ‘‘वर्तमान में यह बिहार में हो रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में अन्य राज्यों (जाहिर तौर पर क्षेत्रीय दलों द्वारा शासित राज्यों का जिक्र) में भी ऐसी ही स्थिति (देखी) जाएगी.'' बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार काम कर रही थी, उससे (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने की) उम्मीद थी. उन्होंने संभवत: परिवारवाद की राजनीति का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘यह 'लोकतंत्र' है, किसी का 'घर तंत्र' नहीं।''

ये भी पढ़ें रिसेप्शन समारोह में कर रही थीं मेहमानों को अटेंड, चोर ने मौके का फायदा उठाकर किया रुपए से भरे पर्स पर हाथ साफ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
छत्तीसगढ़: स्वच्छता पखवाड़ा में मिली ये सौगातें, CM ने कहा- क्राइम में कांग्रेस का ग्राफ ऊंचा
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन ने कहा, 'बिहार के बाद इसी तरह की स्थिति अन्य राज्यों में भी हो सकती है'
Aluminium plant accident: The company will give compensation of Rs 15 lakh to the families of the deceased and Rs 3 lakh to the injured, announced after the government's strictness
Next Article
Aluminium Plant Accident: मृतक परिजनों को 15 लाख और घायलों को 3 लाख रुपए मुआवजा देगी कंपनी, सरकार की सख्ती के बाद किया ऐलान
Close