Chhattisgarh Rajyotsav: 25 साल में छत्तीसगढ़ कितना बदला? PCC चीफ दीपक बैज ने बताई पूरी हकीकत

Chhattisgarh Rajyotsav 2025 के मौके पर PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने NDTV से कहा कि छत्तीसगढ़ ने 25 साल में कांग्रेस और BJP दोनों के शासन में विकास किया है. उन्होंने कहा, “बदलाव देखकर गर्व होता है, लेकिन अभी शिक्षा और रोजगार में चुनौतियां बाकी हैं.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Chhattisgarh Foundation Day: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 1 नवंबर 2025 को धूमधाम से मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 साल पूरे होने पर आयोजित रजत जयंती महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. पीएम मोदी राज्योत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ नई विधानसभा का लोकार्पण भी करेंगे.

छत्तीसगढ़ के 25 साल में कितना बदलाव हुआ? छत्तीसगढ़ स्‍थापना द‍िवस के मौके पर राज्‍य के विकास को लेकर NDTV ने PCC अध्यक्ष दीपक बैज से बातचीत की और जाना कि छत्तीसगढ़ विकास की गाड़ी किस रफ्तार से दौड़ी?

सवाल: जब छत्तीसगढ़ राज्य बना था, उस समय आप क्या कर रहे थे?

दीपक बैज: 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना. उस समय हम लोग बस्तर के जगदलपुर कॉलेज में बीए सेकंड ईयर में थे. पढ़ाई के साथ-साथ एनएसयूआई के माध्यम से छात्र राजनीति में सक्रिय थे. राज्य बनने के बाद शुरुआती तीन साल कांग्रेस की सरकार रही. फिर 2003 से 2018 तक भारतीय जनता पार्टी का लंबा शासन रहा. 2018 में हमारी सरकार आई और हमने भी प्रदेश को नई दिशा देने की कोशिश की. 

सवाल: बस्तर से रायपुर तक कितना बदलाव दिखता है?

दीपक बैज: बदलाव तो हुआ है. जगदलपुर आज एक विकसित शहर बन चुका है. पहले सड़कें चौड़ी नहीं थीं, आज रायपुर से जगदलपुर चार घंटे में पहुंचा जा सकता है. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और कनेक्टिविटी-हर क्षेत्र में सुधार हुआ है.

सवाल: 2026 तक नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. आप क्या मानते हैं?

दीपक बैज: शुरुआती दौर में नक्सलवाद सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के कुछ हिस्सों तक सीमित था. लेकिन 2004-05 के बाद इसका विस्तार तेज़ हुआ. उस वक्त सड़कें सिंगल थीं, सुरक्षा बलों की संख्या भी सीमित थी. अब हालात पहले से बहुत बेहतर हैं.

Advertisement

सवाल: क्या आप मानते हैं कि नक्सलवाद अब आखिरी दौर में है?

दीपक बैज: निश्चित रूप से अब हिंसा में कमी आई है. सरकारें प्रयास कर रही हैं, लेकिन यह कहना कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा, शायद जल्दबाज़ी होगी. फिर भी बस्तर में शांति आना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए.

सवाल: 25 साल की इस यात्रा में क्या कुछ अधूरा लगता है?

दीपक बैज: बहुत काम हुआ है, लेकिन बहुत कुछ बाकी है. बस्तर से लेकर सरगुजा तक अब भी शिक्षा और रोजगार को लेकर चुनौतियां हैं. सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन विकास की यात्रा रुकनी नहीं चाहिए.

Advertisement

सवाल: क्या आपने कभी सोचा था कि राजनीति में इतनी ऊंचाई तक पहुंचेंगे?

दीपक बैज: नहीं, कभी नहीं सोचा था. छात्र राजनीति से शुरुआत की थी, बस समाज के लिए कुछ करने की भावना थी. जनता ने विश्वास किया और परिस्थितियां बदलीं. आज प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाना मेरे लिए गर्व की बात है.

सवाल: कोई ऐसा पल जो आपको सबसे यादगार लगा हो?

दीपक बैज: जब जगदलपुर एयरपोर्ट शुरू हुआ, वह पल यादगार रहा. पहली हवाई जहाज़ उड़ते देखा. जब मैं पहली बार रायपुर से दिल्ली की फ्लाइट में बैठा, लगा कि बस्तर अब सच में बदल रहा है.

Advertisement

सवाल: बस्तर में कई बड़ी घटनाएं हुईं, कौन-सी सबसे दर्दनाक रही?

दीपक बैज: ताड़मेटला की घटना, रानीबोदली हमला और 2013 की झीरम घाटी की घटना ये तीनों कभी नहीं भुलाई जा सकतीं. 76 जवानों की शहादत और नेताओं की हत्या ये छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे पीड़ादायक घटनाएं हैं.

सवाल: अगले 10 सालों में छत्तीसगढ़ को कहां देखते हैं?

दीपक बैज: आने वाले समय में राज्य की दिशा सरकार की नीतियों पर निर्भर करेगी. अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, उन्हें मौका मिला है कि छत्तीसगढ़ को विकास के नए मॉडल पर आगे बढ़ाएं. अगर भविष्य में हमें अवसर मिलेगा, तो शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने की योजना है.

सवाल: क्या आप मानते हैं कि राज्य ने 25 सालों में तरक्की की है?

दीपक बैज: बिल्कुल! कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपने-अपने कार्यकाल में काम किया. छत्तीसगढ़ अब एक सशक्त राज्य है. यह हम सबकी मेहनत और जनता के सहयोग का नतीजा है. 

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर NDTV स्‍पेशल स्‍टोरी
 

ये भी पढ़ें- PM Modi Raipur Visit: छत्तीसगढ़ स्‍थापना द‍िवस समारोह में आएंगे पीएम मोदी, जानें म‍िनट टू म‍िनट कार्यक्रम

ये भी पढ़ें-  CG Foundation Day: जोगी, रमन, भूपेश, साय: 25साल,4 मुख्यमंत्री; जानें हर बार कैसे हुआ CM फेस का फैसला

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava 2025: छत्तीसगढ़ नहीं उगाता सबसे ज्यादा चावल, फिर भी क्यों कहलाता ‘धान का कटोरा'?

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: पीएम मोदी के आने से पहले 'मोदी की गारंटी' पर भिड़ी बीजेपी-कांग्रेस

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल में क‍ितनी बदल गई स्वास्थ्य-शिक्षा की तस्वीर? छत्तीसगढ़ राज्‍योत्‍सव पर जानें इनसाइड स्‍टोरी

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल के हो चुके छत्तीसगढ़ की ये 25 खास बातें क्‍या आप जानते हैं? 
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 5 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरेंगी छटाएं, हंसराज रघुवंशी, आदित्य नारायण और ये कलाकार होंगे मुख्य आकर्षण