
CG news: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एक स्कूल में महिला शिक्षक पर हेडमास्टर के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे हैं. शासकीय प्राथमिक शाला धनौली में प्रधान पाठक भीष्म त्रिपाठी ने सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो पर पंचायत चुनावी व्यवस्था में व्यवधान डालने, मारपीट करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. इस संबंध में प्रधान पाठक ने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जिला शिक्षा अधिकारी और थाने में दी गई शिकायत पत्र के अनुसार, पंचायत चुनाव के तहत विद्यालय को मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा था. इसी दौरान सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो ने प्रधान पाठक से विवाद शुरू कर दिया और मतदान केंद्र की व्यवस्था में बाधा डालने लगीं. प्रधान पाठक के समझाने के बावजूद शिक्षिका ने उन्हें अपशब्द कहे और धमकी दी कि वह झूठे छेड़छाड़ और बलात्कार के केस में फंसा देंगी. प्रधान पाठक का आरोप है कि शिक्षिका ने गुस्से में चप्पल निकालकर उनके गाल पर मार दिया और सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज करने लगीं. इस दौरान प्रधान पाठक ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
शिकायत पत्र में क्या है?
प्रधान पाठक ने अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि घटना के समय संकुल समन्वयक सुमित दुबे, संकुल प्रभारी अखलेश्वर सोनवानी, सुशील सोनी सहित कई छात्र भी मौजूद थे, जिन्होंने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा और सुना. छात्र युवराज, रोशन, धनेश्वर, निलेश और आयुष ने भी इस घटना की पुष्टि की है.
शिकायत में यह भी कहा गया है कि अर्चना टोप्पो पिछले दो वर्षों से प्रधान पाठक के साथ दुर्व्यवहार कर रही हैं और शासकीय कार्यों में सहयोग नहीं कर रही हैं. पूर्व प्रभारियों के साथ भी उनका व्यवहार अनुचित रहा है, जिससे विद्यालय में अनुशासनहीनता की स्थिति बनी रहती है.
कानूनी कार्रवाई की मांग
प्रधान पाठक भीष्म त्रिपाठी ने थाना प्रभारी से शिक्षिका के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं विद्यालय के अनुशासन को ठेस पहुंचाती हैं और शिक्षा व्यवस्था की गरिमा को नुकसान पहुंचाती हैं.
पूरा समाचार शिकायत पत्र के अनुसार और वॉयरल वीडियो पर बना है रविवार होने के कारण शिक्षक शिक्षिका से बातचीत नहीं हो सकी.
यह भी पढ़ें- खड़ी खेती में बुलडोजर चलाने के मामले ने पकड़ा तूल, खेत पर पहुंची कांग्रेस, तो फूट-फूटकर रोने लगे किसान