
Naxalite in Bastar: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साल 2025 तक छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश से नक्सलवाद खत्म करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी NDTV से बातचीत में कई अहम बातें कही. नए साल में सरकार की प्राथमिकताओं पर उन्होंने हमारे वरिष्ठ संवाददाता जुल्फिकार अली से खास बातचीत की. डिप्टी CM ने बताया कि विष्णु देव साय की सरकार ने बहुत ही शानदार नक्सल नीति बनाई है. जिसके मुताबिक सरेंडर करने वाले नक्सलियों का पुनर्वास कराया जाएगा. उन्हें सरकार की तरफ से तीन सालों तक हर महीने 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा जितना इनाम उन पर रखा गया था वो राशि भी उन्हें दे दी जाएगी. वे जिस हथियार के साथ सरेंडर करेंगे वो राशि भी उन्हें दे दिया जाएगा. इसके साथ ही सरकार उनका स्किल डेवलपमेंट कराएगी और PM आवास भी देगी...
सवाल- आपकी सरकार के हिसाब से 2024 कैसा रहा?
जवाब- सबसे पहले मैं NDTV चैनल के सभी दर्शकों को अंग्रेजी नव वर्ष की बधाई देना चाहता हूं. नए साल में हम सबको मिलकर आगे बढ़ना है. हमारी सरकार के लिहाज से बीता एक साल बेहद खास रहा है. अब हमारे पास 4 साल बचे हुए हैं. सरकार के लिहाज से सोचें तो अभी ढेर सारे काम करने बाकी हैं. विष्णु देव सरकार के सभी मंत्री मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.
सवाल- प्रदेश में नक्सलवाद के कई आयाम है...सरकार इस पर कैसे काम कर रही है?
जवाब- हां...नक्सलवाद के चार-पांच आयाम हैं. नक्सल पीड़ित हैं, सरेंडर करने वाले नक्सली हैं, नक्सल में भर्ती होने वाले लोग हैं, नक्सली हैं. हमारी सरकार सभी पर काम कर रही है. पीएम मोदी ने मन की बात में बस्तर ओलंपिक का जिक्र किया. यहां ऐसे आयोजन होना भी नक्सल मुक्ति की ओर बढ़ता कदम ही है. हम कोशिश कर रहे हैं नए बच्चे नक्सलवाद की ओर न जाएं.
सवाल- आत्म समर्पित नक्सली को सरकार क्या सुविधाएं देने जा रही है?
जवाब- आत्म समर्पित नक्सलियों के लिये गजब की सुविधाएं दी जाएगी. हमने पांच जिलों में रिहैबिलिटेशन कैंप तैयार किए गए हैं. यहां वे तीन सालों तक रह सकते हैं. इस दौरान उनका स्किल डेवलपमेंट करने के साथ-साथ सरकार 10 हजार रुपये भी देगी. इसके साथ ही साथ उनके ऊपर जो इनाम घोषित थे वह भी उन्हीं को दे दिया जाएगा. सरकार उनको रहने के लिए पीएम आवास तहत मकान भी बना कर देगी.
सवाल- नए साल में सरकार का क्या संकल्प है ?
जवाब-हमारा संकल्प है जो युवा भटक गए हैं सशस्त्र जंगलों में घूम रहे हैं वे सही रास्ते पर आएं. बस्तर के गावों में स्कूल, अस्पताल और आंगनबाड़ी बनने दें. जंगली इलाकों में सड़कों पर बिछ IED को खत्म करना है और उन्नत और प्रसन्न छत्तीसगढ़ बनाना है.
सवाल- प्रदेश की जनता को क्या कहेंगे?
जवाब- लोग अपने अधिकारों की बात करें लेकिन शुरुआत कर्तव्यों से करें. विष्णु देव जी की सरकार मेहनत से काम करने वाली सरकार है. बहुत सारे प्रशासनिक शुद्धिकरण के काम हुए हैं.कोयला घोटाला PSC Scam और शराब घोटाले में प्रशासनिक शुद्धिकरण किया गया है.इसलिए मेरा निवेदन है हम सब मिलकर कोशिश करें और नया छत्तीसगढ़ बनाएं.
ये भी पढ़ें: PM आवास पर बड़ा डाका! सहायक सचिव ने डकार लिए हितग्राहियों के पूरे पैसे, जानें पूरा मामला