विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2023

CG कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक खत्म, लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे तमाम दिग्गज

CG Congress Meeting: रायपुर में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.

CG कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक खत्म, लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे तमाम दिग्गज
फाइल फोटो

Chhattisgarh Congress Meeting: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकारिणी (Chhattisgarh Congress) की पहले दिन की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) समाप्त हो चुका है, अब हमें आगे बढ़ना है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियां शुरू हो गई है. एक बार फिर हम काम पर लग रहे हैं. हमारे जितने भी विधायक चुनकर आए हैं, वह अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस की दो दिवसीय समीक्षा बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व मंत्री और MLA शामिल हुए. इनके साथ ही बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel),  PCC चीफ दीपक बैज (Deepak Baij), नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत (Charan Das Mahant), ताम्रध्वज साहू और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यह बैठक कल भी आयोजित की जाएगी.

बैठक के बाद कुमारी शैलजा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 दिसंबर को कांग्रेस के 139 वें स्थापना दिवस के मौके पर महारैली आयोजित की जाएगी. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम कांग्रेसी दिग्गज नेता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस महारैली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

पार्टी में हो रही अंदरूनी समीक्षा

कांग्रेस के कई सदस्यों को निष्कासित किए जाने पर कुमारी शैलजा ने कहा कि निष्कासन को लेकर पार्टी अंदरूनी समीक्षा कर रही है. वहीं साय कैबिनेट में नए चेहरों को जगह देने के बात पर कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने भी टिकट वितरण में नए चेहरों को मौका दिया, महिलाओं को मौका दिया. कांग्रेस ने भी नए चेहरे दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने क्राउड फंडिंग का अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें - 'मोदी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाना है', 'विष्णु' कैबिनेट के किस मंत्री ने क्या कहा? सुनिए यहां

ये भी पढ़ें - चर्चित IAS से मंत्री तक... जानें कौन हैं ओपी चौधरी, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैबिनेट में किया गया शामिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close