![Chhattisgarh : राजनांदगांव गांव पहुंचे CM विष्णु देव साय, चुनावी सभा में जनता को किया संबोधित Chhattisgarh : राजनांदगांव गांव पहुंचे CM विष्णु देव साय, चुनावी सभा में जनता को किया संबोधित](https://c.ndtvimg.com/2025-02/nqch1aig_chhattisgarh-_625x300_06_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज एक दिन के दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने गौरी नगर और आसपास के इलाकों में चुनावी सभाएं कीं. विजय संकल्प सभा में मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान विधानसभा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 13 महीने के भीतर मोदी की गारंटी वाले ज्यादातर काम पूरे किए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले लोगों को घर के लिए तरसना पड़ता था लेकिन अब घर बनने का काम तेजी से हो रहा है.
धान उत्पादन को लेकर क्या बोले ?
धान उत्पादन पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. उनकी सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद रही है और किसानों को अतिरिक्त पैसे भी दिए जा रहे हैं. उन्होंने महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
• Chhattisgarh : नगरीय निकाय चुनावों को लेकर सोशल मीडिया पर सियासी वार, ताकत झोंक रही पार्टियां
• Chhattisgarh : नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ा एक्शन, 23 नेताओं को पार्टी से निकाला
• निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र, महिलाओं का रखा ज्यादा ध्यान, जानिए इस बार के वादे
• Chhattisgarh : राजनांदगांव में आमने-सामने हुए डिप्टी CM और पूर्व CM , जमकर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार की नीयत और नीति दोनों खराब थीं, जिससे राज्य में अव्यवस्था फैली हुई थी. डॉ. रमन सिंह ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने शहर के विकास और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. गौरतलब है कि राजनांदगांव में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. मुख्यमंत्री का ये दौरा इसी कड़ी का हिस्सा था.