रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने से पहले जनता की राय जानने का फैसला लिया है. पार्टी ने इसके लिए बृहस्पतिवार को एक अभियान शुरू किया. भाजपा ने दुर्ग क्षेत्र से पार्टी के सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता में 31 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति का गठन किया है.
विजय बघेल ने कहा, ''हम एक महीने लंबे इस अभियान में विभिन्न माध्यमों से लोगों तक पहुंचेंगे और घोषणा पत्र के लिए उनके सुझाव मांगेंगे. हमने एक व्हाट्सऐप नंबर और एक ई-मेल आईडी जारी किया है, जिसमें लोग अपने सुझाव साझा कर सकते हैं और बता सकते हैं कि वे राज्य के लिए किस तरह का विकास चाहते हैं.''
उन्होंने कहा, ''अभियान समाप्त होने के बाद हम सुझावों को अपने वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखेंगे और फिर चुनाव घोषणा पत्र का मसौदा तैयार किया जाएगा.'' भजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं क्योंकि हम उनकी इच्छाओं और सपनों के अनुरूप राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाना चाहते हैं.
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 साल (2003-2018) तक सत्ता में रहने के बाद, भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथों भारी हार का सामना करना पड़ा था. राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71, भाजपा के 13, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के तीन तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) केदो विधायक हैं. वहीं एक सीट रिक्त है.
ये भी पढ़ें:-
शाजापुर: जिला अस्पताल में कागज पर हो रहे हैं एक्स-रे ! सबूत देखकर भी CMO का इनकार