
Chhattisgarh BJP Attacks Congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ा प्रहार किया है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन आम लोगों के लिए आश्चर्यजनक है, क्योंकि अधिकांश मामलों में अपराधी कांग्रेस से जुड़े होते हैं. अभी भी 10 में से 8 मामले में अपराधी कांग्रेस से जुड़े होते हैं.
संजय श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में नशे को बढ़ावा दिया गया है और अपराधियों को संरक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि सूरजपुर की घटना में कांग्रेस कार्यकर्ता कुलदीप साहू का नाम सामने आया था, जबकि बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की भूमिका रही है. इसके अलावा, कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े ने भी उकसाने का प्रयास किया.
‘इन मामलों में भी कांग्रेस की भूमिका'
बीजेपी ने बिलासपुर की घटना का जिक्र किया, जहां पीएम आवास के नाम पर युवती से रेप का मामला सामने आया था. इस मामले में कांग्रेस के पूर्व पार्षद काशीनाथ रात्रे का नाम सामने आया था. इसके अलावा, बालोद सुसाइड मामले में पूर्व मंत्री अकबर का नाम भी सामने आया है. नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या में भी कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया गया है.
"अपराध के खिलाफ अपराधियों का प्रदर्शन"
बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदर्शन को "अपराध के खिलाफ अपराधियों का प्रदर्शन" बताया. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है, क्योंकि अधिकांश मामलों में अपराधी कांग्रेस से जुड़े होते हैं. बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदर्शन को नाटकबाजी करार दिया और कहा कि इससे आम लोगों को धोखा नहीं दिया जा सकता है.