विज्ञापन

Bijapur Naxal attack: बीजापुर पहुंचे CRPF के डीजी, डीजीपी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लिया घटनास्थल का जायजा

Bijapur Naxal attack: छत्तीसगढ़ के डीजीपी जुनेजा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक कुमार ने मंगलवार को अलग-अलग घटनास्थल का दौरा किया और घटना का जायजा लिया.

Bijapur Naxal attack: बीजापुर पहुंचे CRPF के डीजी, डीजीपी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लिया घटनास्थल का जायजा

Bijapur Naxal attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले के बाद नेताओं और अधिकारियों का यहां दौरा लगातार चल रहा है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और सीआरपीएफ के डीजी वितुल कुमार ने भी मंगलवार को बीजापुर जिले में उस स्थल का दौरा किया, जहां नक्सलियों द्वारा वाहन उड़ाए जाने के बाद आठ सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक चालक की मौत हो गई थी. 

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर दो साल में सबसे बड़ा हमला करते हुए नक्सलियों ने सोमवार को जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास 60 से 70 किलोग्राम वजनी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल कर एक वाहन को उड़ा दिया. 

एसयूवी में सवार आठ सुरक्षाकर्मी, जिनमें राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स इकाइयों के चार-चार जवान शामिल थे, और वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जो जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित है. 

इन अधिकारियों ने लिया जायजा

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि छत्तीसगढ़ के डीजीपी जुनेजा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक कुमार ने मंगलवार को अलग-अलग घटनास्थल का दौरा किया और घटना का जायजा लिया, अधिकारियों के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी महानिदेशक कुमार के साथ थे. 

सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि

इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दंतेवाड़ा के कारली स्थित पुलिस लाइन में आयोजित पुष्पांजलि समारोह में मृतक सुरक्षाकर्मियों और उनके वाहन चालक को श्रद्धांजलि दी. 

इसे भी पढ़ें- सुकमा में जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर फेरा पानी, 10 किलो का आईईडी बरामद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close