विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में भोपाल जैसी घटना! गश्त के दौरान पुलिस ने युवक को पीटा; गंभीर घायल

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भोपाल जैसी घटना! गश्त के दौरान पुलिस ने युवक हितेश्वर भट्ट को पीटा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. इलाज के बाद अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. इस Chhattisgarh Police Brutality मामले को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की.

छत्तीसगढ़ में भोपाल जैसी घटना! गश्त के दौरान पुलिस ने युवक को पीटा; गंभीर घायल

Chhattisgarh Police Brutality: मध्य प्रदेश के भोपाल में हाल ही में पुलिस की बर्बरता से इंजीनियर उदित गायकी की मौत ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था. अब ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार से सामने आई है, जहां कोतवाली पुलिस पर गश्त के दौरान एक युवक की पिटाई का आरोप लगा है. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन इस मामले ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप

पीड़ित युवक हितेश्वर भट्ट ने बताया कि वह रात करीब 9 बजे रिसदा रोड पर एक दुकान के पास खड़ा था और सिगरेट पी रहा था. तभी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग भागने लगे. इसी दौरान थाना प्रभारी ने हितेश्वर को पीछे से लात मारी, जिससे उसकी कमर के निचले हिस्से में चोट लग गई. पीछे रखी शराब की बोतल फूटने से कांच का टुकड़ा शरीर में घुस गया, जिसके कारण उसे गंभीर चोट आई. बाद में दोस्तों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके घावों पर 14 टांके लगाए.

पुलिस की सफाई- ‘जांच के बाद कार्रवाई'

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बलौदा बाजार में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान कोतवाली पुलिस रिसदा रोड पर जांच कर रही थी, जहां शराब पीने-पिलाने की गतिविधि चल रही थी. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को भागते देखा और उन्हें दौड़ाया. इसी दौरान हितेश्वर भट्ट के पैंट के पिछले हिस्से में रखी शराब की बोतल टूट गई, जिससे उसे चोट लगी. अधिकारी ने कहा कि युवक का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही युवक लिखित शिकायत देगा, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

परिजनों और कांग्रेस ने जताई नाराज़गी 

पीड़ित की मां रानी भट्ट ने बताया कि उनका बेटा दुकान में खड़ा था, तभी पुलिस आई और बिना वजह मारपीट कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है. वहीं, जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे ने इस घटना को पुलिस अत्याचार बताया. उन्होंने कहा कि एक आदिवासी युवक के साथ बर्बरता की गई है और थाना प्रभारी अपनी दबंगई दिखा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने थाने के बाहर गांधीजी के फोटो के साथ प्रदर्शन किया और दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- भोपाल Murder का नया CCTV: दौड़ा-दौड़कर पीटते दिखे पुलिसकर्मी, मां बोली- आरोप दिख जाएं तो ले लूं चंडिका का रूप

डॉक्टर बोले – खतरे से बाहर है मरीज

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक वर्मा ने बताया कि हितेश्वर भट्ट की कमर के निचले हिस्से में गहरी चोट आई थी, जिसका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि मरीज की स्थिति अब स्थिर है और खतरे से बाहर है. वहीं, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि पुलिस ने पिटाई के बाद उल्टा युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है, जिसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Bhopal Vidisha Highway: 20 फीट गहरे गड्ढे में तब्दील हुई सड़क; रेलवे ट्रैक के पास हुआ हादसा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close