Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में चुनाव के महज एक दिन पहले नक्सलियों (Naxali Planted IED in Narayanpur) द्वारा प्लांट किए गए आईईडी ब्लास्ट (IED blast in Narayanpur) में एक ITBP जवान घायल हो गया. इसके साथ ही मौके से एक और जिंदा आईईडी बरामद किया गया है. नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि आईईडी को डिफ्यूज करते समय जवान घायल हुआ है. घायल जवान ITBP के 53वीं बटालियन का बताया जा रहा है. यह घटना नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Narayanpur Naxalite Area) सोनपुर मुख्य मार्ग में ग्राम मुरहापदार के पास की है.
नारायणपुर में कल होगा मतदान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल मंगलवार को पहले चरण का विधानसभा चुनाव होना है. ये चुनाव राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर होगा. इन 20 सीटों में नारायणपुर भी शामिल है. चुनाव के एक दिन पहले हुई इस घटना से अंदेशा लगाया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे.
2 दिन पहले ही नक्सलियों ने की थी BJP नेता की हत्या
बता दें कि दो दिन पहले ही नारायणपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष (BJP District Vice President) रतन दुबे की नक्सलियों ने हत्या (BJP Leader Murder) की थी. रतन दुबे की हत्या चुनाव प्रचार के दौरान की गई थी. मृतक भाजपा नेता नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष थे, इसके साथ ही वे कौशलनार इलाके से जिला पंचायत सदस्य भी थे. जानकारी के मुताबिक यह वारदात नारायणपुर के कौशलनार बाजार में हुई थी, जहां प्रचार के दौरान बीजेपी नेता की 3 से 4 नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें - CG Election 2023: प्रथम चरण के लिए थमा प्रचार, 7 नवंबर को EVM में कैद होगी 223 प्रत्याशियों की किस्मत
ये भी पढ़ें - CG: चुनाव से पहले नारायणपुर BJP जिला उपाध्यक्ष की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या