
Chhattisgarh Assembly Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार (Congress Government) के कारण धर्मांतरण (Religion conversion increased) बढ़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब आदिवासियों के धर्मांतरण के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है. शाह शुक्रवार को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र (Pandaria Assembly Seat) में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब : शाह
अमित शाह ने कहा, ''कांग्रेस शासन में धर्म परिवर्तन बढ़ रहा है. संविधान प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद की आस्था का पालन करने की आजादी देता है, लेकिन उन्होंने गरीब आदिवासियों को धर्मांतरित करने के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग शुरू (Using government machinery for conversion) कर दिया है, जो राज्य के हित में नहीं है. इसके कारण छत्तीसगढ़ में घर-घर, गांव-गांव में संघर्ष हुआ है और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.''
उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार किसी के धार्मिक मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं करेगी, लेकिन यदि कोई सरकार धर्मांतरण को बढ़ावा देती है, तो इसे रोकने के लिए भाजपा द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''
बीजेपी सरकार आने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी कार्रवाई
शाह ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर घोटालों में लिप्त होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.
भूपेश बघेल कांग्रेस के एटीएम : शाह
अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस का 'प्रीपेड सीएम' करार दिया और उन पर कांग्रेस के लिए 'एटीएम' बनने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि भूपेश बघेल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें - आज रात 9 बजे आएगा NDTV-CSDS-Lokniti का सर्वे, जानिए राजस्थान में किसकी बन सकती है सरकार?
ये भी पढ़ें - CG Election: चुनाव से पहले दहशत फैलाने की कोशिश, नक्सलियों ने की दो वाहनों में आगजनी