CGPSC Result 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC Result) ने गुरुवार को राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस रिजल्ट में बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा (Ravi Shankar Verma) ने पहली रैंक हासिल कर नाम रोशन किया है. रविशंकर वर्तमान में बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. रविशंकर वर्मा की सीजीपीएससी की परीक्षा में टॉपर बनने के बाद घर में खुशी का माहौल है. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
इंजीनियर से PSC अधिकारी बने रविशंकर वर्मा
रविशंकर वर्मा बलौदा बाजार जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम कोसमंदी के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2012 में एनआईटी रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद रविशंकर वर्मा 2015 तक मुंबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखा, जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग का काम छोड़कर छत्तीसगढ़ वापस लौट आए. हालांकि इस बीच उनका चयन बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी के पद पर हुआ, जिनकी इन दिनों रायपुर में ट्रेनिंग चल रही है.
बार-बार हुए असफल पर नहीं मानी हार
बता दें कि रविशंकर वर्मा इससे पहले पांच बार पीएससी की परीक्षा दिए, लेकिन इस बार सफलता हाथ लगी.
रविशंकर के पिता बालकृष्ण वर्मा किसान है. वहीं माता योगेश्वरी साहू गृहणी है. रविशंकर चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है. रविशंकर की शुरुआती पढ़ाई कुसमुंदा गांव से हुई. इसके बाद नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई कालाबाड़ी स्कूल रायपुर से की. इसके बाद आगे की पढ़ाई एनआइटी रायपुर से की. बता दें कि जारी मेरिट सूची के अनुसार, रविशंकर वर्मा पीएससी की परीक्षा में 803.5 अंक हासिल किए.
ये भी पढ़े: Khandwa: मशाल जुलूस में भड़की आग, 50 से ज्यादा लोग झुलसे; 12 की हालत गंभीर