
CG Training Viral Video : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक मादा भालू टाइगर के छक्के छुड़ा देती है. मादा भालू अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर बाघ से भिड़ जाती है. कुछ सेकंड के लिए दोनों के बीच हलचल होती है.दिनदहाड़े बीच सड़क पर चल रहा ये मुकाबला काफी रोचक था.
पहले बाघ और भालू के बीच दहाड़ और हुंकार चलती है. इस दौरान टाइगर अपना बचाव करते हुए सड़क पर नीचे सिर करके बैठ जाता है. फिर भालू को हावी देख टाइगर कुछ देर बाद दुम दबाकर भाग जाता है. इसके बाद भी मादा भालू टाइगर को नहीं छोड़ती है. वो उसका पीछा करती है.इस दौरान भालू का बच्चा अपनी मां के पीछे पीठ पर बैठा रहता है. मां का साथ नहीं छोड़ता है.
स्थानीय राहगीर ने कैद किया वीडियो
मादा भालू और टाइगर के बीच हुई लड़ाई का वीडियो एक स्थानीय राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे पर कैद कर लिया. इसके बाद जैसे ही उस शख्स ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया तो वायरल हो गया. मादा भालू के उग्र रूप को देखकर बाघ घने जंगल में भाग गया.
ये भी पढ़ें- Bhopal: महिलाओं ने कहा - 'अपनी सुरक्षा की चिंता होती है', शराब दुकानदार की मनमर्जी के खिलाफ विरोध
'मां आखिर मां होती है...'
बीजेपी नेता और मंत्री केदार कश्यप अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं, मां आखिर मां होती है... अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने के लिए भिड़ गई. मां के मामत्व के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा. इस दृश्य को अबूझमाड़ के स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद किया है.
दलित नवविवाहित जोड़े को मंदिर में जाने से रोका, पुलिस ने ऐसे समझाया कि मिल गई अनुमति
ये भी पढ़ें- Land Mafia : भू-माफियाओं ने हद की पार, शिक्षक के खेत पर किया कब्जा, विरोध करने पर तान दिया तमंचा