विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2025

CG Top News Today : बिलासपुर में दोस्ती के नाम पर दुष्कर्म, बहुमंजिला इमारत से नीचे गिरने से युवती की मौत, पढ़ें राज्य की बड़ी खबरें

Chhattisgarh Top News : छत्तीसगढ़ में रविवार को कई बड़ी खबरें सामने आईं. बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म और ठगी का गंभीर मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भाजपा (BJP) सरकार 3 मार्च को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. रायपुर में ऐश्वर्या अंपायर की बहुमंजिला इमारत से एक युवती की नीचे गिरने से मौत हो गई है. पढ़ें राज्य की बड़ी खबरें.

CG Top News Today : बिलासपुर में दोस्ती के नाम पर दुष्कर्म, बहुमंजिला इमारत से नीचे गिरने से युवती की मौत, पढ़ें राज्य की बड़ी खबरें

Chhattisgarh Top News : छत्तीसगढ़ में रविवार को कई बड़ी खबरें सामने आईं. बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म और ठगी का गंभीर मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भाजपा (BJP) सरकार 3 मार्च को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. रायपुर में ऐश्वर्या अंपायर की बहुमंजिला इमारत से एक युवती की नीचे गिरने से मौत हो गई है.  पढ़ें राज्य की बड़ी खबरें. 

बिलासपुर में दोस्ती के नाम पर युवती से दुष्कर्म और साढ़े 5 लाख की ठगी

बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म और ठगी का गंभीर मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले युवती से दोस्ती की, फिर शादी और नौकरी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और साढ़े 5 लाख रुपये की ठगी की. जब युवती को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

यहां पढ़ें पूरी खबर- Crime News : बिलासपुर में दोस्ती के नाम पर युवती से दुष्कर्म और साढ़े 5 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

साय सरकार 3 मार्च को पेश करेगी एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये का बजट

छत्तीसगढ़ की भाजपा (BJP) सरकार 3 मार्च को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. यह राज्य का 24वां बजट होगा, जिसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे. इस बार बजट का आकार करीब 1 लोखा 60 हजार करोड़ रुपये रहने की संभावना है, जो पिछले साल के 1,47,000 करोड़ की तुलना में लगभग 10 % अधिक है. 

यहां पढ़ें पूरी खबर- CG Budget 2025: साय सरकार 3 मार्च को पेश करेगी एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये का बजट, इन वर्गों पर होगा खास फोकस

जाली पेपर तैयार करके आरोपियों ने ऐसे किया था 8 करोड़ का गबन

बलरामपुर से फर्जीवाड़े मामले पर बड़ा अपडेट है. बता दें, जल संसाधन विभाग से जुड़े इस घोटले की चर्चा प्रदेश की राजधानी रायपुर तक थी. अब इस मामले पर कार्रवाई की गई है, संबंधित आरोपियों पर एक्शन लिया गया.  बता दें,  बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में स्थित जल संसाधन विभाग में फर्जी दस्तावेज तैयार भू अर्जन की राशि 8 करोड़ 86 लाख 54 हजार रुपए के गबन करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Big Fraud : जाली पेपर तैयार करके आरोपियों ने ऐसे किया था 8 करोड़ का गबन, अब हुए गिरफ्तार


ऐश्वर्या अंपायर की बहुमंजिला इमारत से नीचे गिरने से युवती की मौत

रायपुर में ऐश्वर्या अंपायर की बहुमंजिला इमारत से एक युवती की नीचे गिरने से मौत हो गई है.  ऐश्वर्या अंपायर में बहुमंजिला इमारत के नीचे संदिग्ध परिस्थिति में युवती का शव मिला है.  मृतका आहना जैन डीडी नगर की रहने वाली थी.आहना घर पर अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने को कहकर शनिवार दोपहर दो बजे छात्रा निकली थी. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन डीडी नगर थाना पहुंच गुमशुदगी की शिकायत कर रहे थे.

यहां पढ़ें पूरी खबर- ऐश्वर्या अंपायर की बहुमंजिला इमारत से नीचे गिरने से युवती की मौत, हत्या या सुसाइड ? जांच में जुटी पुलिस

CIMS के प्रोफेसर के खिलाफ जारी वसूली आदेश को हाई कोर्ट ने किया निरस्त

हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स), बिलासपुर में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहे डॉ. के.एन. चौधरी के खिलाफ जारी वसूली आदेश को निरस्त कर दिया है. न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके सेवाकाल के दौरान वेतन नियमन में हुई किसी भी त्रुटि के कारण की गई वसूली को वापस लौटाया जाए.

यहां पढ़ें पूरी खबर- CIMS के प्रोफेसर के खिलाफ जारी वसूली आदेश को हाई कोर्ट ने किया निरस्त, किया गया था ये दावा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close