विज्ञापन

कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर उठे सवाल, पूर्व सीएम बघेल और TS सिंहदेव ने BJP को घेरा, कहा- हम सब साथ हैं..

Kawasi Lakhma : छत्तीसगढ़ के रायपुर से अब कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर सवाल उठना शुरु हो गए हैं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी गिफ्तारी को साजिश करार दिया है. वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंहदेव ने X पर पोस्ट करके गिरफ्तारी का विरोध किया है.

कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर उठे सवाल, पूर्व सीएम बघेल और TS सिंहदेव ने BJP को घेरा, कहा- हम सब साथ हैं..
कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा. TS सिंह देव ने दागे सवाल.

CG News : ईडी ने 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा को गिरफ्तार किया है. वहीं, लखमा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पार्टी में नाराजगी है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. 

टीएस सिंह देव ने लिखा- 'कवासी लखमा जी की गिरफ्तारी बीजेपी की कुख्यात द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण है. विपक्ष के नेताओं को फंसाना और उनपर जबरन दबाव बनाना, भाजपा के गंदे खेल ने सरकारी संस्थाओं और जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और काबिलियत पर से देश का विश्वास खत्म कर दिया. इस संघर्ष के समय में हम सभी अपने साथी कांग्रेस नेता कवासी लखमा जी के साथ खड़े हैं'.

कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश

वहीं, पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल ने भी गिरफ्तारी पर विरोध जताया है. X पर बघेल ने लिखा, 'पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है. केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है. पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा जी के साथ खड़ी है'.

ये भी पढ़ें- ED ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में बड़ा एक्शन

ये भी पढ़ें-  छिंदवाड़ा 30 फीट गहरे कुएं में गिरे एक ही परिवार 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत, सीएम मोहन ने जताया दुख

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close