CG Police Bharti New Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के खुलासे के बाद अब गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में लालबाग थाना पुलिस ने गुरुवार को तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया. इन पर आरोप है कि ये सभी अनुचित तरीके से भर्ती इवेंट में अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाने में शामिल थे.
पुलिस ने अब तक की 11 गिरफ्तारियां
इस घोटाले के तहत पहले ही 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें पुलिसकर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर और महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. यह मामला राजनांदगांव के 8वीं बटालियन में 16 नवंबर को शुरू हुई पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान सामने आया था.
भर्ती प्रक्रिया में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें
पुलिस भर्ती के दौरान बार-बार गड़बड़ी की शिकायतें आने के बाद लालबाग थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पता चला कि भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाने के लिए तकनीकी छेड़छाड़ की गई थी.
महिला अभ्यर्थी भी आई जांच के दायरे में
पुलिस ने इस गड़बड़ी में शामिल एक महिला अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार किया है, जिसने नंबर बढ़ाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों से संपर्क किया था.
जांच जारी, और भी गिरफ्तारियां संभावित
पुलिस का कहना है कि भर्ती घोटाले की गहराई से जांच जारी है. जिन लोगों ने भी इस गड़बड़ी में मदद की होगी, उनकी पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UPI से मांगी रिश्वत, घूस लेते ही धरा गए 'करप्ट बाबू', कहा था- नए साल में हर हाल में चाहिए...
यह मामला न केवल भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सरकारी प्रक्रियाओं की निगरानी को और सख्त बनाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर से ED को मिले सबूत, खुलासा कर ये बताया