Chhattisgarh PCC Chief: छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने कहा कि एक कंपनी की जिद की वजह से पूरे देश में उड़ान का संकट आ गया है. मोदी सरकार में सरकारी विमान कंपनी बेच दी गई. सरकार के नियम बदलने से पूरे देश की जनता आज एयरपोर्ट पर लाइन लगाकर खड़ी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश की जनता पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (CG Congress President) ने आगे कहा कि अभी तो सिर्फ हवाई संकट आया है, आने वाले समय में नेटवर्क और पावर संकट आ सकता है. कहीं, ऐसा न हो कि इंटरनेट पर भी संकट न आ जाए.
धान खरीदी पर आया संकट
दीपक बैज ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी (Dhan Kharidi) को लेकर संकट आ गया है. सरकार के एक फैसले से किसान परेशान हैं. महासमुंद में एक किसान ने टोकन नहीं काटने से अपना गला काट लिया.
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में MBB के पीजी के कोटे काट दिए हैं. पहले केंद्र के 50% और राज्य के कोटे 50 प्रतिशत होते थे. अब उसे काट कर केंद्र के 75 प्रतिशत कर दिया है. अब राज्य के कोटे से 25 प्रतिशत कोटा काट दिया है. उन्होंने सरकार से पहले की तरह कोटा व्यवस्था रखने की मांग की.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में धान की बंपर खरीद, अब तक 22 लाख मीट्रिक टन से ज़्यादा की खरीदी, अव्वल रहा महासमुंद