CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का वर्चुअली उद्घाटन किया और रायपुर में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) की आधारशिला रखी.
प्रधानमंत्री ने लगभग 12,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और अपनी सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का लाभ 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को दिया.
बिलासपुर में CIMS, क्या बोले साय?
बिलासपुर में CIMS की 240 बिस्तरों वाली नई सुपर स्पेशियलिटी यूनिट 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है.
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सहित विकास के सभी आयामों पर काम कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. सुपर स्पेशियलिटी यूनिट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
उन्होंने कहा कि इससे बिलासपुर के आसपास के ग्रामीणों को बेहतर उपचार सुविधाएं मिलेंगी और उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के मरीजों को लाभ मिलेगा. जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस यूनिट में सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्स-रे, कलर डॉपलर टीएमटी मशीन और 70 आईसीयू और आईसीसीयू बेड जैसी सुविधाएं होंगी. आठ मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी बनाए गए हैं. न्यूरोलॉजी, न्यूरो-सर्जरी, पल्मोनोलॉजी और जनरल मेडिसिन के लिए चार ओपीडी शुरू की जा रही हैं. ब्लड बैंक और पैथोलॉजी लैब की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
CRIYN: छत्तीसगढ़ का पहला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र
रायपुर में CRIYN के बारे में बात करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि 100 बेड की सुविधा 90 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी और 24 महीने में पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस संस्थान के लिए आयुष विभाग को 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है. यह छत्तीसगढ़ का पहला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र और गैर-संचारी रोगों के इलाज के लिए अस्पताल होगा. केंद्र वेलनेस थेरेपी में प्रमाणन पाठ्यक्रम और अनुसंधान में फेलोशिप पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि इस संस्थान के खुलने से योग और प्राकृतिक चिकित्सा के फायदों के बारे में नया ज्ञान और अंतर्दृष्टि विकसित होगी.
ये भी पढ़ें- Dantewada: मोतियाबिंद ऑपरेशन में गड़बड़ी के बाद सरकार सख्त, बीहड़ों में उतारी गई निगरानी टीम