विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2025

43 लाख का इनाम, 100 से ज्यादा जवानों की हत्या... क्या है सरेंडर करने वाले 9 नक्सलियों की कहानी?

Naxalism in CG: 100 से ज्यादा जवानों की हत्या में शामिल 43 लाख रुपये के इनाम वाले नौ नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आत्मसमर्पण कर दिया है. ये नक्सली माओवादी विचारधारा की "खोखली" और "अमानवीय" स्थिति से निराश थे और राज्य सरकार की 'नियाद नेल्लनार' योजना से भी प्रभावित थे.

43 लाख का इनाम, 100 से ज्यादा जवानों की हत्या... क्या है सरेंडर करने वाले 9 नक्सलियों की कहानी?
सांकेतिक तस्वीर

CG Naxal surrender: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में एक ओर जहां नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियान में तेजी देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर माओवादी भी अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए कई बड़े हमलों को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन इस बीच सरकार के कदमों से प्रभावित होने वाले नक्सलियों के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. अब सैकड़ों सुरक्षा बलों पर हमलों में कथित रूप से शामिल और 43 लाख रुपये के इनाम वाले नौ कट्टर नक्सलियों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले ये माओवादी कई बड़े हमलों में शामिल रहे हैं. 

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि दो महिलाओं सहित इन नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. उन्होंने कहा कि वे माओवादी विचारधारा की "खोखली" और "अमानवीय" स्थिति और प्रतिबंधित संगठन के भीतर चल रही अंदरूनी कलह से निराश हैं. 

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली राज्य सरकार की 'नियद नेल्लनार' (आपका अच्छा गांव) योजना से भी प्रभावित हैं. इस योजना का उद्देश्य दूरदराज के गांवों में विकास कार्यों को सुगम बनाना है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव और अंदरूनी इलाकों में पुलिस शिविरों की स्थापना के कारण वरिष्ठ नक्सली पीछे हट गए हैं. 

किस पर कितना इनाम ? 

अधिकारी ने बताया कि माओवादियों के प्लाटून नंबर 24 के कमांडर रनसाई उर्फ ओयम बुस्का (34) और पीएलजीए बटालियन नंबर 1 के कंपनी विंग के सदस्य प्रदीप उर्फ रव्वा राकेश (20) पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने बताया कि चार अन्य कैडरों पर 5 लाख रुपये का इनाम था, एक महिला नक्सली पर 3 लाख रुपये का इनाम था और एक महिला समेत दो अन्य पर 2-2 लाख रुपये का इनाम था. 

इन बड़े हमलों में शामिल थे ये नक्सली

चव्हाण ने बताया कि रनसाई कथित तौर पर हमलों में शामिल था, जिसमें 2007 में नारायणपुर जिले के झारा घाटी में घात लगाकर हमला शामिल है, जिसमें सात पुलिसकर्मी मारे गए थे; 2007 में रानीबोदली (बीजापुर जिला) हमला, जिसमें 55 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे; 2017 में बुर्कापाल (सुकमा) में घात लगाकर हमला, जिसमें 25 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे और 2020 में मिनपा घात (सुकमा) जिसमें 17 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. 

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले अन्य नक्सली सुरक्षा बलों पर कई हमलों में भी शामिल थे. कोंटा पुलिस स्टेशन, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), खुफिया शाखा टीम और दूसरी और 223वीं बटालियन के कर्मियों ने उनके आत्मसमर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये दिए गए और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा. पिछले साल सुकमा समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में 792 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था.

यह भी पढ़ें : 10 साल बाद मिली मदद, सुकमा में शहीद हो गया था MP का लाल, CM मोहन ने CRPF जवान के परिवार को दी आर्थिक सहायता

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: राम लला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, CM योगी करेंगे श्रीगणेश, ये होगा खास

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : Makar Sankranti 2025: इस बार लाडली बहनों को किस्त के साथ तिल-गुड़ व सुहाग सामग्री, महिला सशक्तिकरण पर जोर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close