End of Naxalism: पूर्व डीजीपी का दावा, मार्च 2026 से पहले हो सकता है नक्सलवाद का सफाया

Former Chhattisgarh DGP Claims: कुछ ऐसी ही बात छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी ने कही है. उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को ऐतिहासिक बताते हुए सरकार की तारीफ की और दावा किया है कि अगर सरकार ऐसी कार्रवाई जारी रखती है, तो तय समय से पहले नक्सलवाद को खत्म किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Former CG DGP Claims End of Naxalism in Chhattisgarh

End of Maoism-Naxalism: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को लगातार मिल रही बड़ी सफलता से पूरे देश में आशा जगी है कि देश से नक्सलवाद के सफाए का दिन नजदीक है. यह उम्मीद बुधवार को सुरक्षाबलों के हाथों मार गिराए गए डेढ़ करोड़ के इनामी नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों की मौत से और बढ़ गई है.

कुछ ऐसी ही बात छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी ने कही है. उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को ऐतिहासिक बताते हुए सरकार की तारीफ करते हुए दावा किया है कि अगर सरकार ऐसी कार्रवाई जारी रखती है, तो तय समय से पहले नक्सलवाद को खत्म किया जा सकता है.

बेटी की मौत के इंतजार में मां-बाप! इंदौर के कारोबारी दंपत्ति ने दिव्यांग को उज्जैन आश्रम में छोड़ा, 5 साल से नहीं ली सुध

सुरक्षाबलों ने नारायणपुर के अबूझमाड़ के घने जंगलों में  27 नक्सलियों को ढेर कर दिया

गौरतलब है बुधवार 21 मई को नक्सलवाद पर बड़ी चोट करते हुए सुरक्षाबलों ने नारायणपुर के अबूझमाड़ के घने जंगलों में  27 नक्सलियों को ढेर कर दिया. DRG जवानों और नक्सलियों के बीच चले मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ रुपए के इनामी नक्सली बसवराजू समेत 26 नक्सिलयों को ढेर कर दिया गया. जारी सर्च ऑपरेशन भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. 

'आज तक के इतिहास में कभी भी महासचिव स्तर का नक्सली एनकाउंटर में नहीं मारा गया'

नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिले बड़ी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी ने कहा कि, नारायणपुर ऑपरेशन को इतिहास का सर्वाधिक सफल ऑपरेशन मानना चाहिए. नारायणपुर ऑपरेशन को मील का पत्थर बताते हुए उन्होने कहा कि आज तक के इतिहास में कभी भी महासचिव स्तर का नक्सली एनकाउंटर में नहीं मारा गया है.

अब बर्तन के सहारे नहीं पार करनी होगी नदी, आजादी के 78 साल बाद यहां हो रहा सड़क व पुल का निर्माण

एक बड़े सुरक्षा घेरे में रहने वाले नक्सली वसवराजू को ढेर करने में मिली सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व डीजीपी ने सुरक्षाबलों की तैयारी की तारीफ की और कहा कि जो फोर्स गई उनकी इनपुट अच्छी थी. यह कहना पड़ेगा कि इंटेलिजेंस इंफॉर्मेशन और प्लानिंग बहुत अच्छी थी.

पिछले 5 महीने में मारे जा चुके हैं 183 हार्डकोर नक्सली, आज नारायणपुर में हलाक हुए 27 माओवादी

30 से 50 पर्सनल बॉडीगार्ड की सुरक्षा में रहता था नारायणपुर एनकाउंटर में मारा गया वसवराजू

बकौल पूर्व डीजीपी, नक्सलियों का इतना बड़ा शीर्ष नेता बड़े सुरक्षा घेरे में रहता था. वो कम से कम 30 से 50 पर्सनल बॉडीगार्ड की सुरक्षा में रहता था, जो कि बड़े ट्रेंड कमांडो रहते हैं. उन सब का सामना करके जिस तरह से सफलता मिली है, मैं समझता हूं कि भारत के इतिहास में नक्सलवाद के खिलाफ, यह सबसे सफल ऑपरेशन था.

Advertisement

 पूर्व डीजीपी ने इनामी वसवराजू को न्यूट्रालाइज्ड करने वाले सुरक्षाबलों की तैयारी की तारीफ की

पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी ने सुरक्षाबलों की तैयारी की तारीफ करते हुए कहा कि डेढ़ करोड़ इनामी वसवराजू को न्यूट्रालाइज्ड करने के लिए जिन्होंने भी प्लानिंग की और इसे अंजाम तक पहुंचाया, जिन जवानों ने दुर्गम इलाके में जाकर इस ऑपरेशन को किया, उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है.

नक्सली नेता वसवराजू की मौत पर कांग्रेस को भरोसा नहीं, टीएस सिंह देव बोले- 'अभी मौत की पुष्टि बाकी'

देश से नक्सलवाद के खात्मे को लेकर डीआरजी टीम की सफलता पर पूर्व डीजीपी ने कहा कि, मैं साल 2016 में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन का डीजी बना था. साल 2014 में जब से देश में पीएम मोदी की सरकार आई तो एक नीति बनी की नक्सलवाद को खत्म करना है. 

अबूझमाड़ के बाद अब बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, DRG जवानों ने नक्सलियों को घेरा, एक माओवादी ढेर

साल 2014 में केंद्र में मोदी की सरकार आई तो एक नीति बनी की नक्सलवाद को खत्म करना है

उसके बाद ऑपरेशन चालू हुआ और तरह-तरह की प्लानिंग हुई। 2017-18 में भी बहुत सफलता मिली. सड़कें बनी और विकास कार्य हुए। जैसे-जैसे सड़कें बनी, माओवादी इलाकों में हम घुसते रहे. अब डीआरजी एक बहुत प्रोफेशनल फोर्स बन चुकी है और उसने एक बड़ा ऑपरेशन करके दिखाया है.

Advertisement

साल 2015 में गठित DRG टीम CRPF और कोबरा के साथ मिलकर ऑपरेशन के लिए ट्रेंड हुई

साल 2015 में तत्कालीन सीएम डॉ रमन सिंह ने डीआरजी टीम को बनाया. डीआरजी के जवानों को रिक्रूट करते हुए भारत की प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट में स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई गई, जिसमें उन्हें जंगल वार की ट्रेनिंग मिली. साल 2016 के आखिर तक छत्तीसगढ़ की खुद की फोर्स इतनी ट्रेंड थी कि सीआरपीएफ और कोबरा के साथ मिलकर ऑपरेशन कर सके.

मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य पर पूर्व डीजीपी ने कहा कि, मैं समझता हूं कि कुछ महीनों में नक्सलियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन में जैसे बड़े नक्सली मारे गए हैं, मेरा अनुमान है कि मार्च 2026 क्या, दिसंबर 2025 तक ही नक्सलवाद समाप्त हो जाना चाहिए.

Good Times: क्या हैं नियद नेल्लानार योजना, नक्सल प्रभावित गांवों के बदले हालात, ग्रामीणों में बढ़ा आत्मविश्वास

सुरक्षाबलों ऐसे चले तो डेडलाइन मार्च 2026 से पहले देश में समाप्त हो जाएगा नक्सलवाद

उल्लेखनीय है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश से नक्सलवाद के सफाए की डेडलाइन मार्च 2026 रखी है, लेकिन जिस तेजी से नक्सलियों को सफाया हो रहा है और जिस तरह की सफलता मिली है, अगर इसी तरह से आगे भी सुरक्षाबलों चलेंगे तो तय समय से पहले ही देश में नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा.

Advertisement

'नक्सली बैकफुट पर हैं, अपनी ताकत को दोबारा जोड़ने के लिए शांति वार्ता के प्रस्ताव ला रहे हैं

एंटी नक्सल मुहिम को लगातार मिल रही सफलता और नेस्तनाबूद हो रहे बड़े-बड़े नक्सलियों को देखते हुए नक्सलियों की तरफ से भी शांति वार्ता की अपील की गई है. इस पूर्व डीजीपी का कहना है कि नक्सली बैकफुट पर हैं, इसलिए शांति वार्ता के प्रस्ताव ला रहे हैं. शांति वार्ता की अपील कर नक्सली ताकत को दोबारा जोड़ने के लिए है.

CG Naxal Encounter : 'नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा...', CM ने कहा-हैदराबाद में बैठे लोगों से नहीं हो सकती कोई बात

शांति वार्ता की अपील कर रहे नक्सली संगठनों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व डीजीपी ने कहा कि, अगर नक्सलवाद को छोड़ना है, तो उन्हें केंद्र व राज्य सरकार के पुनर्वास नीति के तहत सरेंडर करना चाहिए. भारतीय संविधान के साथ नहीं चलेंगे, तो ऐसे ऑपरेशन में बड़े-बड़े लीडर मारे जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में कमर टूटने से बैकफुट पर हैं सीमावर्ती क्षेत्र तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के नक्सली

माना जा रहा है छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की कमर टूटने से सीमावर्ती क्षेत्र तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के नक्सली बैकफुट पर है.  तेलंगाना जब आंध्र प्रदेश का हिस्सा था, तब सालों तक चले ऑपरेशन के बाद वहां नक्सलवाद लगभग खत्म हो गया. तब जंगल का फायदा लेकर नक्सली छत्तीसगढ़ आ गए, लेकिन अब छत्तीसगढ़ में भी उनके दिन आखिरी चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-ऐसे मारा गया खूंखार नक्सली हिड़मा का गुरु बसवराजू, समझिए 10 Points में मुठभेड़ की पूरी कहानी