विज्ञापन

CG Naxal Encounter : 'नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा...', CM ने कहा-हैदराबाद में बैठे लोगों से नहीं हो सकती कोई बात

CM Vishnudev Sai  PC : सीएम विष्णु देव साय ने एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिलने के बाद एक बड़ी प्रेस वार्ता की है. इसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा, आईजी बस्तर पी सुंदरराज भी मौजूद रहें. जानें सीएम ने क्या- क्या कहा है..

CG Naxal Encounter : 'नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा...', CM ने कहा-हैदराबाद में बैठे लोगों से नहीं हो सकती कोई बात

CG Anti-Naxal Operation : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने एक बड़ी प्रेसवार्ता की है. बता दें, जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को ढेर किया था. सरकार ने इस एंटी नक्सल ऑपरेशन को ऐतिहासिक क्षण बताया है. डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा अबूझमाड़ पांच हज़ार वर्ग किमी में फैला है. 2023 से हमने सुरक्षा विहीन क्षेत्र को कम करने की कोशिश की. 25 कैंप स्थापित किए हैं. अबूझमाड़ का अब 3200 स्क्वायर किमी क्षेत्र सुरक्षा विहीन है.

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि एंटी नक्सल ऑपरेशन में यह ऐतिहासिक क्षण है. भाजपा की सरकार बनने के बाद 424 नक्सली मारे गए हैं. मार्च  2026  तक नक्सलवाद को खत्म करना है. साथ ही बस्तर के कोने-कोने तक संविधान लागू करना हैं. गांव-गांव का विकास करना है. नक्सलियों ने बस्तर को बंधक बना के रखा था.

दो जवान शहीद हुए हैं- CM

सीएम ने कहा- बस्तर में सरकार की योजनाओं से बदलाव आ रहा है.माओवादियों से बात हो सकती है. लेकिन हैदराबाद में बैठे लोगों से कोई बात नहीं हो सकती है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये नक्सलवाद बहुत बड़ा खतरा है. छत्तीसगढ़ लंबे समय से नक्सलवाद से जूझ रहा है.बस्तर के लोग नक्सलवाद की वजह से मूलभूत सुविधा से वंचित थे.डेढ़ साल से जब से सरकार में आए हैं, माओवाद को खत्म करने लगे हुए हैं. बुधवार को हमें बड़ी सफलता मिली है. 27 नक्सली मारे गए. दो जवान शहीद हुए हैं. शहीद जवानों को नमन करते हैं.

नक्सलवाद आंदोलन की रीढ़ बसव राजू मारा आगया है.तीन करोड़ का इनामी था.छत्तीसगढ़ द्वारा एक करोड़ एनआईए ने एक करोड़ का इनाम घोषित किया था.

ये भी पढ़ें-  ऐसे मारा गया खूंखार नक्सली हिड़मा का गुरु बसवराजू, समझिए 10 Points में मुठभेड़ की पूरी कहानी

'नक्सलियों से मुख्य धारा से जुड़ने की अपील करते रहे हैं'

प्रदेश के लोगों को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री कई बार बस्तर दौरे पर आए. जवानों का मनोबल बढ़ाया है. नक्सलियों से शुरू से विकास की मुख्य धारा से जुड़ने की अपील करते रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में नक्सली आत्मसमर्पित कर चुके हैं. बस्तर ओलंपिक और बस्तर पांडुम का सफल होना ये प्रमाण है की वहां के लोग विकास से जुड़ना चाहते हैं. नक्सली बहुत छोटे क्षेत्र में सिमट गए हैं.नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है. इस प्रेस वार्ता के दौरान आईजी बस्तर पी सुंदरराज समेत अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें- नक्सली नेता वसवराजू की मौत पर कांग्रेस को भरोसा नहीं, टीएस सिंह देव बोले- 'अभी मौत की पुष्टि बाकी'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close