Bilaspur Nikay Chunav Results 2025: हाईकोर्ट में मिली थी चुनौती! अब BJP की 'पूजा' को वोटर्स ने लगाया 'तिलक'

Chhattisgarh Nikay Chunav Results 2025: बिलासपुर नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 8 और वार्ड पार्षद पद के लिए 272 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. नगर निगम में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 5 लाख 6 हजार 160 है. जिसमें पुरुष मतदाता 2 लाख 51 हजार 320 और महिला मतदाता 2 लाख 54 हजार 770 है. चुनाव के दौरान यहां करीब 52% मतदान हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Chhattisgarh Nikay Election Results 2025 Bilaspur Nagar Nigam: बिलासपुर में सफल हुई बीजेपी की 'पूजा'

Chhattisgarh Nikay Chunav Results 2025 Bilaspur: छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगमों (Nagar Nigam) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कब्जा कर लिया है. वहीं कांग्रेस (Congress) पार्टी का क्लीन स्वीप हो गया है. रायपुर नगर निगम से मीनल चौबे ने जीत दर्ज की है. यहां से कांग्रेस की दीप्ति दुबे डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हार गईं. वहीं अन्य 9 नगर निगमों में भी बीजेपी की विजय पताका लहरा रही है. इस जीत के साथ ही BJP में जश्न शुरू हो गया है. ढोल ताशे बजाकर और आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया जा रहा है. बिलासपुर नगर पालिका की बात करें तो यहां से बीजेपी की पूजा विधानी चुनाव जीत गई हैं. पूजा ने 60 हजार से अधिक वोटों से से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक को हरा दिया है. वहीं वार्डों की बात करें तो इस नगर निगम के 70 में से 49 वार्डों में बीजेपी, कांग्रेस 18 और 3 निर्दलीय पार्षदों ने जीत हासिल की है.

बिलासपुर की नगर पंचायतों में भी BJP का दबदबा! AAP को भी मिली कुर्सी

बिलासपुर नगरीय निकाय के अंतर्गत आने वाली रतनपुर नगर पालिका में BJP के लव कुश चुनाव जीते हैं. मल्हार नगर पंचायत में धनेश्वरी केंवट की जीत हुई. कोटा नगर पंचायत में सरोज दुर्गेश साहू की विजय हुई. बिल्हा नगर पंचायत में वंदना जेंड्रे चुनाव जीतीं. वहीं तखतपुर नगर पालिका में कांग्रेस जबकि बोदरी नगर पालिका में आप का कब्जा हुआ.

Advertisement

पिछले नगर निगम चुनाव में ये था हाल

बिलासपुर नगर निगम में 2019 के निगम चुनाव में 57.11 प्रतिशत वोटिंग हुई ​थी. जबकि जिले के सभी निकायों को मिलाकर औसत 60 फीसदी वोटिंग हुई थी. इससे पहले 2014 के चुनाव में 56 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

कौन हैं पूजा विधानी?

पूजा विधानी BJP नेता और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी हैं. पूजा का असली नाम एल पदमजा है और वो तेलगु समाज से हैं. अशोक विधानी से शादी करने के बाद पूजा विधानी के रूप में उनकी पहचान बनी. वो 1996 से बीजेपी की सक्रिय सदस्य हैं. साल 1998 में पहली बार नगर निगम में पार्षद निर्वाचित हुईं थीं.

Advertisement
  • पूजा दो बार भाजपा महिला मोर्चा में दो बार प्रदेश महामंत्री रहीं.
  • महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी रहीं.
  • अशोक विधानी साल 2004 से लगातार नगर निगम में पार्षद रहे हैं.
  • एमआईसी मेंबर रहे और दो बार नगर निगम में सभापति रहे. वर्तमान में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हैं.

HC पहुंचा था पूजा का मामला

बसपा प्रत्याशी आकाश मौर्य ने महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति मामले पर याचिका लगाई थी. याचिकाकर्ता ने रिटर्निंग ऑफिसर की जगह इलेक्शन ऑफिसर को प्रतिवादी बनाया था. वहीं जस्टिस बीडी गुरु की बैंच में मामले की सुनवाई हुई थी. लेकिन बाद में याचिका वापस ले ली गई थी.

यह भी पढ़ें :  Nikay Chunav Results 2025 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगम में बीजेपी आगे, कांग्रेस को झटका

यह भी पढ़ें : Rajnandgaon Nikay Chunav Results 2025: 40 हजार+ वोटों से BJP के मधुसूदन बनें मेयर! वार्डों का हाल ऐसा रहा

यह भी पढ़ें : Raipur Nikay Chunav Results 2025: रायपुर नगर पंचायतों में BJP की बंपर जीत, मैडम मेयर मीनल के पक्ष में पड़े प्रचंड वोट!

यह भी पढ़ें : Ambikapur Nikay Chunav Results 2025: अंबिकापुर में BJP से मंजूषा ने खिलाया 'हाथ' पर फूल, नहीं हुई कांग्रेस की आव'भगत'

यह भी पढ़ें : Kunkuri Nikay Election Results 2025: 'विष्णु देव' के क्षेत्र में काम आया कांग्रेस का 'विनय'! CM की सीट में BJP पर चला 'पंजा'