
CG Leaders of ruling and opposition parties played Holi : छत्तीसगढ़ की विधानसभा में होली की धूम देखने को मिली. बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता एक साथ रंग-गुलाल खेलते हुए दिखे. होली के इन रंगों के बीच सियासत का रंग भी कुछ समय के लिए फीका पड़ गया. क्योंकि एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर दोनों ही पार्टियों के नेता झूम रहे थे. वहीं, विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और अन्य मंत्री विधायक साथियों के साथ होली मनाई.
विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जी, मंत्रीगणों एवं विधायक साथियों के साथ होली की धूम।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 12, 2025
रंग, उमंग, हर्ष और उल्लास का त्यौहार होली आप सभी के लिए मंगलमय हो।@drramansingh @ArunSao3 @DrCharandas pic.twitter.com/PwbutesgIM
दोस्ती और रिश्तों को संवारने का नया अवसर है ये त्योहार
रंगों का पर्व 'होली', दिलों में स्नेह और अपनापन जगाने का अवसर भी है. होली हमें पुरानी बातों को भुलाकर नए सिरे से दोस्ती और रिश्तों को संवारने की सीख देती है. आप सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
वहीं, सीएम ने अपने X पर लिखा आबे-आबे कान्हा तैं, मोर अंगना दुवारी फागुन के महिना मा, होली खेले के दारी छत्तीसगढ़िया मनखे हमन, इही हमार चिन्हारी होली खेले के, आज हमार हे बारी होली मिलन समारोह. इस बीच सीएम रायपुर प्रेस क्लब के कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
जब एक मंच पर थिरकने लगे सीएम और डिप्टी सीएम..
#WATCH | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai and Deputy CM Arun Sao attend Holi Milan program in Raipur ahead of the festival of #Holi on 14th March. pic.twitter.com/dKmlngfAaf
— ANI (@ANI) March 12, 2025
होली मिलन समारोह का कार्यक्रम उस वक्त बेहद रोचक बन गया, जब डिप्टी सीएम अरुण साव के पीछे से आकर मंच पर ही सीएम विष्णु देव साय भी ढोलक की थाप पर खुदको थिरकने से नहीं रोक पाए. ये नाजारा देखने वाले मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके. वो भी सीएम को नगाड़ों की धुन में थिरकते देख डांस करने लगे. भाईचारे और प्रेम की होली मिलन समारोह से आए ये वीडियो और तस्वीरें खुशियों और भी रंग देंगी.
ये भी पढ़ें- MP Budget 2025: गाय की जुबानी : बजट में बढ़ी मदद, लेकिन देरी से घास भी नहीं मिलती