विज्ञापन

Holi Celebration : होली के रंग में एक हुए पक्ष-विपक्ष के नेता, सीएम साय बोले - ये प्रेम-भाईचारे का त्योहार

Holi Celebration In CG  Assembly:  छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में होली के रंग में पक्ष और विपक्ष के नेता एक मंच पर दिखे. एक दूसरे के साथ रंग-गुलाल खेलकर होली की बधाई दी. वहीं, इस अवसर पर सीएम विष्णु देव साय बोले ये प्रेम और भाईचारे का त्योहार है. नई दोस्ती शुरू करें.. रायपुर प्रेस क्लब में भी होली खेली गई.

Holi Celebration : होली के रंग में एक हुए पक्ष-विपक्ष के नेता, सीएम साय बोले - ये प्रेम-भाईचारे का त्योहार

CG Leaders of ruling and opposition parties played Holi : छत्तीसगढ़ की विधानसभा में होली की धूम देखने को मिली.  बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता एक साथ रंग-गुलाल खेलते हुए दिखे. होली के इन रंगों के बीच सियासत का रंग भी कुछ समय के लिए फीका पड़ गया. क्योंकि एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर दोनों ही पार्टियों के नेता झूम रहे थे.  वहीं, विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और अन्य मंत्री विधायक साथियों के साथ होली मनाई.

दोस्ती और रिश्तों को संवारने का नया अवसर है ये त्योहार 

रंगों का पर्व 'होली', दिलों में स्नेह और अपनापन जगाने का अवसर भी है. होली हमें पुरानी बातों को भुलाकर नए सिरे से दोस्ती और रिश्तों को संवारने की सीख देती है. आप सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

वहीं, सीएम ने अपने X पर लिखा आबे-आबे कान्हा तैं, मोर अंगना दुवारी फागुन के महिना मा, होली खेले के दारी छत्तीसगढ़िया मनखे हमन, इही हमार चिन्हारी होली खेले के, आज हमार हे बारी होली मिलन समारोह. इस बीच सीएम रायपुर प्रेस क्लब के कार्यक्रम में भी शामिल हुए. 

जब एक मंच पर थिरकने लगे सीएम और डिप्टी सीएम..

होली मिलन समारोह का कार्यक्रम उस वक्त बेहद रोचक बन गया, जब डिप्टी सीएम अरुण साव के पीछे से आकर मंच पर ही सीएम विष्णु देव साय भी ढोलक की थाप पर खुदको थिरकने से नहीं रोक पाए. ये नाजारा देखने वाले मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके. वो भी सीएम को नगाड़ों की धुन में थिरकते देख डांस करने लगे. भाईचारे और प्रेम की होली मिलन समारोह से आए ये वीडियो और तस्वीरें खुशियों और भी रंग देंगी. 

ये भी पढ़ें- MP Budget 2025: गाय की जुबानी : बजट में बढ़ी मदद, लेकिन देरी से घास भी नहीं मिलती

ये भी पढ़ें-  MP Budget : बजट में सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट और शहरी विकास के लिए जानें कितनी रकम हुई आवंटित , इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बूम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close