Action On CG PSC Scam 2021 : छत्तीसगढ़ के रायपुर से पीएससी 2021 के घोटाले मामले को लेकर बड़ी खबर है. सीबीआई ने छत्तीसगढ़ पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और बजरंग इस्पात के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. बता दें, सीजीपीएससी में अधिकारियों और नेताओं के बच्चों के सिलेक्शन का मामला काफी चर्चा में था.
पीएससी में छेड़छाड़ करके माननीय के बच्चों और रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर और DSP बने जाने के आरोप लगे थे.
वहीं, बजरंग इस्पात के डायरेक्टर पर 45 लाख रुपये रिश्वत देने का आरोप लगा...
राजनीतिक गलियारे में चर्चा में रहा ये घोटाला
बता दें, सीजीपीएससी घोटाला मामले की गूंज राजनीति गलियारों में भी खूब रही है. बीजेपी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार की इस मामले को लेकर खूब घेराबंदी की थी. घोटाले को लेकर पहले ACB/EOW ने FIR दर्ज की थी. फिर इसकी जांच पूर्व में सीबीआई को सौंप दी गई थी. अब जांच के बाद सीबीआई की टीम बड़ी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- ये शौक या पागलपन ! 'मैं ऊंचाई से कूद रहा हूं, तुम रील बनाना', फिर युवक नहीं निकला डैम से बाहर
इनकी बढ़ सकती है, मुश्किलें!
केस में पूर्व IAS और तत्कालीन PSC चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी सहित अन्य आरोपियों के नाम दर्ज थे, अब इस मामले से संबंधित अधिकारियों और नेताओं की समस्याएं बढ़ सकती है. हालांकि, बता दें इस मामले पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने एक बयान देते हुए कहा था कि इस मामले में दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें- टीकमगढ़ में महिला थानेदार को युवक ने जड़ा थप्पड़, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, देखें वीडियो