Fraudulent News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) बिलासपुर (Bilaspur) के सरकंडा थाना क्षेत्र में मकान बेचने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.
पीड़ित अजीत शुक्ला ने अपनी शिकायत में बताया था कि परिचित दिनेश प्रताप सिंह ने अप्रैल 2024 में उन्हें भास्कर प्रसाद त्रिपाठी से मिलवाया, दोनों आरोपी भास्कर प्रसाद त्रिपाठी (56) और दिनेश प्रताप सिंह ठाकुर (66) ने मोपका स्थित मकान का सौदा किया और 50 रुपये के स्टांप पर इकरारनामा तैयार कराया, जिसमें 3 माह के भीतर रजिस्ट्री कराने का वादा किया गया था.
ये है पूरा मामला
इस आधार पर प्रार्थी ने 36 लाख रुपये ऑनलाइन दे दिए, लेकिन न रजिस्ट्री हुई, न ही मकान मिला. बाद में पता चला कि संबंधित मकान बैंक में बंधक है और आरोपियों ने 40 लाख रुपये के लेनदेन का फर्जी इकरारनामा भी तैयार कर लिया था.
यह भी पढ़ें- Naxali Hidma News: हिड़मा के 'हमदर्दों का इंडिया गेट पर उत्पात, पुलिस ने 22 को किया गिरफ्तार
बिलासपुर के CSP निमितेश सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ही आरोपियों ने अपने गुनाहों को स्वीकार कर लिया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेस किया गया, जहां न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें- प्रशासन बना जल्लाद: पट्टे की जमीन पर बने मकानों पर बिना नोटिस चला बुलडोजर, ठंड में बेघर हुए परिवार के बिलख रहे बच्चे
यह भी पढ़ें- Naxal Surrender: हिड़मा की मौत से नक्सलियों में हड़कंप, 48 लाख के इनामी समेत 15 नक्सलियों ने किया समर्पण