
Cabinet Decision, Gondia-Dongargarh 4th Railway Line: छत्तीसगढ़ को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCEA ने ₹24,634 करोड़ की चार रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिसमें गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना को भी स्वीकृति मिली है. यह परियोजना प्रदेश में यात्री व माल परिवहन को नई गति देगी, औद्योगिक क्षेत्रों को सशक्त बनाएगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डबल इंजन सरकार में विकास की पटरी पर दौड़ रहा छत्तीसगढ़।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 7, 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने आज रेल मंत्रालय की ₹24,634 करोड़ की चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति दी है।
हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है की… pic.twitter.com/qxsYAD4X7h
डबल इंजन सरकार में विकास की पटरी पर दौड़ रहा छत्तीसगढ़ : CM साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि "हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है की छत्तीसगढ़ में गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति दे दी गई है, यह प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय है. ₹2,223 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली 84 किमी लंबी इस परियोजना से न केवल यात्री एवं मालगाड़ियों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि कोयला, ऊर्जा और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए परिवहन और भी सुगम होगा. इससे हर वर्ष 30 मिलियन टन से अधिक अतिरिक्त माल परिवहन संभव होगा, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति और मजबूती मिलेगी."
वहीं रेल मंत्रालय ने कहा कि "गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिली है. इससे छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी, साथ ही हाज़रा जलप्रपात, नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान, बम्लेश्वरी मंदिर जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी."
यह भी पढ़ें : MP को रेल परियोजनाओं की सौगात; CM मोहन ने कहा- कनेक्टिविटी व आर्थिक गतिविधियों को मिलेगी नई रफ्तार
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं
यह भी पढ़ें : CG Dhan Kharidi: धान खरीदी को लेकर सियासत शुरू; कांग्रेस ने उठाई MSP बढ़ाने की मांग, BJP ने दिया ये जवाब
यह भी पढ़ें : MP Politics: क्या रुस्तम सिंह की होगी 'घर वापसी'? RSS के कार्यक्रम में शामिल, BSP से BJP में आने के संकेत