विज्ञापन
Story ProgressBack

कवर्धा में एक बार फिर चला बुलडोजर, ईदगाह में बनी बाउंड्रीवॉल को किया जमींदोज, जानें पूरा मामला

Bulldozer action in Kawardha : कवर्धा में एक बार फिर बुलडोजर एक्शन सामने आया है. यहां एक ईदगार की बाउंड्रीवॉल को अवैध निर्माण बताते हुए बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. जानकारी के अनुसार इसका निर्माण 2022 में स्वीकृति मिलने के बाद नगरपालिका ने ही करवाया था.

Read Time: 3 min
कवर्धा में एक बार फिर चला बुलडोजर, ईदगाह में बनी बाउंड्रीवॉल को किया जमींदोज, जानें पूरा मामला
कवर्धा में चला बुलडोजर

Kawardha News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शासन आने के बाद कवर्धा (Kawardha) में एक बार फिर बुलडोजर (Bulldozer) कार्रवाई तेज हो गई है. कवर्धा में पहली बार बुलडोजर कार्रवाई साधराम यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर पर हुई थी. सोमवार को शहर के भोजली तालाब स्थित ईदगाह और जमातखाना की बाउंड्रीवॉल को अवैध निर्माण बताकर बुलडोजर से तोड़ दिया गया. साथ ही सामने की नजूल भूमि में लगे 70 ठेले और गुमटियों को भी हटाया गया. 

यह कार्रवाई न्यायालय तहसीलदार नजूल कवर्धा के द्वारा की गई. भोजली तालाब के पास नजूल भूमि शीट क्रमांक 06 भूखंड क्रमांक 24 में 207 वर्गमीटर क्षेत्रफल में मुस्लिम समाज के नाम पर दर्ज है और ईदगाह है. यहां मुस्लिम समाज मुख्यमंत्री से सामुदायिक भवन बनवाने की मांग कर रहा था, जिसकी स्वीकृति अक्टूबर 2022 में मिलने के बाद उक्त भूमि पर नगरपालिका ने मुस्लिम समाज द्वारा काबिज भूमि पर सामुदायिक भवन और बाउंड्रीवॉल का निर्माण करवाया था. 

यह भी पढ़ें : MP में एग्जाम से पहले सोशल मीडिया पर उड़ी पेपर लीक की अफवाह, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

कब्जा हटाने का भेजा नोटिस

शासन बदलते ही नजूल के अधिकारियों ने बाउंड्रीवॉल निर्माण को अवैध बताते हुए और नगरपालिका की ओर से अविधिवत रूप से निर्माण कराए जाने की बात कहकर बुलडोजर चला दिया. मुस्लिम समाज के ईदगाह में जो बाउंड्रीवॉल बना था उसका निर्माण नगरपालिका ने कराया था लेकिन तहसीलदार नजूल ने बाउंड्रीवॉल को अवैध रूप से कब्जा कर बनाए जाने की नोटिस मुस्लिम समाज के अध्यक्ष को जारी की और कब्जा हटाने के लिए कहा. 

यह भी पढ़ें : In Pics: भगवान राम की भक्ति में डूबा नाथ परिवार, बेटे नकुलनाथ संग राम पत्रकों को रवाना किया अयोध्या

मुस्लिम समाज ने दिया नोटिस का जवाब

इस पर मुस्लिम समाज की ओर से नोटिस के जवाब में कहा गया कि उनके द्वारा कोई अवैध कब्जा नहीं किया गया है और ना ही निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि जो बाउंड्रीवॉल बना है उसे नगरपालिका ने बनवाया था. अब इस कार्रवाई के बाद नगरपालिका के अधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मुस्लिम समाज ने भी इस कार्रवाई को अनुचित बताया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close