होमफोटोIn Pics: भगवान राम की भक्ति में डूबा नाथ परिवार, बेटे नकुलनाथ संग राम पत्रकों को रवाना किया अयोध्या
In Pics: भगवान राम की भक्ति में डूबा नाथ परिवार, बेटे नकुलनाथ संग राम पत्रकों को रवाना किया अयोध्या
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों भगवान राम की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, कमलनाथ ने अपने बेटे नकुल के साथ सोमवार, 5 फरवरी को राम पत्रकों की पूजा-अर्चना की और फिर उसे रामनगरी अयोध्या के लिए रवाना किए.
दरअसल, अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कांग्रेस और मारुति नंदन सेवा समिति के द्वारा शिकारपुर में 'राम नाम पत्र' को भरने का कार्यक्रम शुरू किए गए थे. (Photo credit-Shaswant Sharma-NDTV)
गौरतलब है कि अयोध्या में जब प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी उस समय छिंदवाड़ा में कांग्रेस के द्वारा विशेष रूप से राम नाम पत्र को भरने का कार्यक्रम शुरू किया गया था. (Photo credit-Shaswant Sharma-NDTV)