
Jashpur Accident Hindi News: पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत हुई कार्रवाई के बाद घर लौटे बीएसएफ जवान (BSF Jawan) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बीएसएफ जवान की पहचान कुलवंत पन्ना के रूप में हुई है, जो दो दिनों पहले राजस्थान से छुट्टी पर घर लौटे थे. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, कुनकुरी थाना क्षेत्र के गिनाबहार निवासी बीएसएफ जवान कुलवंत पन्ना (35) बीएसएफ की 35वीं बटालियन जैसलमेर (डाबला) में आरक्षक पद पर तैनात थे. वह दो ही दिन पहले "ऑपरेशन सिंदूर" से लौटने के बाद छुट्टी पर अपने घर बरटोली (गिनाबहार) आए थे.
ससुराल जा रहे थे जवान
इसके बाद कुलवंत पन्ना मंगलवार की शाम पत्नी से मिलने ससुराल दुलदुला जा रहे थे. घर से निकलने के कुछ देर बाद ही गिनाबहार गौठान के पास पुलिया के पास उनकी एक्टिवा स्कूटी अनियंत्रित होकर पुलिया के पिलर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में पुलिया के नीचे गिरा पाया.
भाइयों ने अस्पताल में कराया भर्ती
उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थीं और अधिक रक्तस्राव हो रहा था. हादसे की सूचना जवान के सबसे छोटे भाई जोनिक पन्ना और मंझले भाई आसीत पन्ना को दी गई, जो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. वहां से ग्रामीणों की मदद से घायल कुलवंत को कुनकुरी शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें होलीक्रॉस अस्पताल रेफर कर दिया.
सहकर्मी दोस्त भी पहुंचे अस्पताल
इस दौरान इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही बटालियन में कार्यरत उनके सहकर्मी और मित्र विशाल कुमार (निवासी- कांसांबेल), विक्रांत मिंज (निवासी - ग्राम गोरिया) भी तुरंत कुनकुरी अस्पताल पहुंच गए. वह भी इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं. कुलवंत की मौत को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. गांव में उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस गांव में मूंगफली की बंपर खेती से मालामाल हुए किसान, जानें - कैसे किया ये कमाल?
उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया जवान की मौत मामले में कुनकुरी पुलिस को सूचना मिलते ही मर्ग कायम कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.