
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम लाखनटोला में रविवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. गांव के युवक बृजकुमार यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामला कुंवारपुर पुलिस थाना इलाके का है. घटना के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और गांव में दहशत का माहौल बन गया.
जानकारी के मुताबिक बृजकुमार यादव रोज की तरह भैंस चराने निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा. जब परिजन खोजबीन करने निकले तो रात को गांव के मुख्य मार्ग पर राम के घर से करीब 200 मीटर दूर सड़क किनारे उसका शव खून से लथपथ पड़ा मिला. शव के पास से टूटा हुआ लोहे का टांगा भी बरामद हुआ, जिससे अंदेशा है कि इसी से युवक की हत्या की गई.
शरीर पर कई गंभीर चोटें
मृतक के पिता जगजीवन यादव ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया है. शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं और खून ज्यादा बह जाने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा किसी से दुश्मनी नहीं रखता था. फिर इतनी बेरहमी से उसकी हत्या क्यों कर दी गई? उन्होंने पुलिस से दोषियों को पकड़कर न्याय दिलाने की मांग की.
घटना की सूचना मिलते ही कुंवारपुर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में अपराध क्रमांक 188/25 धारा 103 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि घटना स्थल से सबूत जब्त कर लिए गए हैं. फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा.
इधर, गांव के लोग इस हत्या से बेहद आक्रोशित और स्तब्ध हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी जाती तब तक गांव में भय का माहौल बना रहेगा. लाखनटोला की यह वारदात अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोग सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.