BJP Nagriya Nikay Ghoshna Patra: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के घोषणा पत्र के जारी होने का समय बदल दिया गया है.बीजेपी ने चुनावी Song लांच करने का प्रोग्राम भी रद्द कर दिया है.ये फैसला छॉलीवुड फिल्म के स्टार और बीजेपी के नेता राजेश अवस्थी के निधन के बाद पार्टी ने लिया है.
कार्यक्रमों को बदल दिया
निकाय चुनाव के लिए बीजेपी आज अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है. सीएम विष्णु देव साय की मौजूदगी में ये कार्यक्रम आज 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे से रखा गया था. इसके अलावा पार्टी ने थीम सोंग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी तय किया था. बीजेपी के नगरीय निकाय चुनाव के इस घोषणा पत्र के सामने आने का इंतजार प्रदेश के लोग कर रहे हैं. लेकिन भाजपा नेता राजेश अवस्थी का निधन हो गया. ऐसे में पार्टी ने अपने कार्यक्रमों को बदल दिया है.
ये भी पढ़ें छाॅलीवुड फिल्म स्टार और BJP के नेता राजेश अवस्थी का निधन, आज रायपुर में होगा अंतिम संस्कार
4 बजे होगा
पार्टी के नेताओं ने बताया कि 12:00 बजे होने वाले घोषणा पत्र लॉन्च कार्यक्रम को स्थगित किया गया है.अब यह कार्यक्रम आज शाम 4:00 बजे बेहद साधारण तरीके से संपन्न होगा. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज पार्टी ने थीम सोंग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी तय किया था, इसे रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें निकाय चुनाव: तैयार हो गया BJP का घोषणा पत्र, इन वादों के साथ पार्टी कल करेगी जारी
ये भी पढ़ें आखिरी नक्सली का सरेंडर और नक्सल मुक्त हो गया देश का ये राज्य, अब छत्तीसगढ़ की बारी