छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में कार सवार महिला की मौत हो गई. हादसा चपोरा के पास सुबह करीब 5 बजे हुआ. दरअसल, बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र के चपोरा गांव में आज सुबह एक अनियंत्रित ईको कार सड़क के किनारे डिवाइडर से टकरा गई. वहीं इस हादसे में कार चला रहा युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए रतनपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
अनियंत्रित ईको कार सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे बिलासपुर के गौरेला से सीपत के धनिया की ओर आ रही ईको कार चपोरा गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार महिला योगिता मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे अजय मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घायल पति का चल रहा इलाज
हालांकि घटना के बाद सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. जबकि घायल पति को उपचार के लिए रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.