विज्ञापन

CG: रेलवे पर नाराज हुआ हाईकोर्ट! अफसरों को शपथ पत्र देकर मांगा जवाब, जानें क्या है मामला? 

CG Highcourt News:छत्तीसगढ़ की बिलासपुर हाईकोर्ट ने रेलवे पर गहरी नाराजगी जताई है. रेलवे अफसरों को शपथ पत्र के साथ जवाब भी मांगा है. आइए जानते हैं क्या है मामला ? 

CG: रेलवे पर नाराज हुआ हाईकोर्ट! अफसरों को शपथ पत्र देकर मांगा जवाब, जानें क्या है मामला? 

Indian Railways : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वंदेभारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए बनाए जा रहे नए डिपो के निर्माण के दौरान 242 हरे-भरे पेड़ काटे जाने पर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश बिभु दत्त गुरु की डिवीजन बेंच ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए रेलवे अधिकारियों से शपथ पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है.

ये है मामला

हाईकोर्ट ने पेड़ों की कटाई को लेकर रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या रेलवे के पास पर्यावरण विशेषज्ञता है कि वे बिना अनुमति पेड़ काट सकें? हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य सरकार और रेलवे से जवाब मांगा है कि बिना अनुमति के पेड़ों को क्यों काटा गया और क्या पर्यावरण सुरक्षा की किसी तरह की परवाह की गई थी.

मामले की सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि रेलवे ने वन विभाग से पेड़ों की कटाई के लिए अनुमति मांगी थी, परंतु अनुमति मिलने से पहले ही पेड़ काट दिए गए.

वन विभाग के हलफनामे के अनुसार कुल 160 पेड़ काटे गए, 54 को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया गया, जबकि 72 पेड़ मौके पर पाए गए. अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी, जिसमें रेलवे को शपथ पत्र के साथ विस्तृत जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में कोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में कार्रवाई करने के लिए भी कहा है ताकि पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित गंभीरता बनी रहे और संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत किया जा सके.

ये भी पढ़ें सलमान के बाद अब शाहरुख को रायपुर से मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें CG: पूर्व राज्यसभा सांसद का निधन, पार्थिव शरीर AIIMS को किया जाएगा दान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close