विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2025

Naxali Damodar: 50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर अभी जिंदा है!  IG बोले - घबरा गए हैं नक्सली 

Naxal In Chhattisgarh: 50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर अभी जिंदा है. नक्सलियों ने एक बार फिर से पर्चा जारी कर इसका खुलासा किया है. 

Naxali Damodar: 50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर अभी जिंदा है!  IG बोले - घबरा गए हैं नक्सली 

Naxalite Damodar alive:  छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में 50 लाख रुपए के इनामी नक्सली दामोदर के मारे जाने का भी दावा किया जा रहा था. लेकिन नक्सलियों ने अब दोबारा पर्चा जारी कर इस बात को पुख्ता कर दिया है कि 50 लाख रुपए का इनामी नक्सली दामोदर अभी जिंदा है. 

9 दिन पहले हुई थी मुठभेड़

दरअसल 16 और 17 जनवरी को बीजापुर के पुजारी कांकेर इलाके में  पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था. इन सभी के शव भी जवानों ने बरामद किए थे. पुलिस इस बात का दावा कर रही थी कि मुठभेड़ में और भी नक्सली मारे गए हैं. इसके बाद नक्सलियों ने खुद एक पर्चा जारी कर बताया था कि इस मुठभेड़ में उनका साथी नक्सली दामोदर सहित 18 नक्सली मारे गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद अब फिर से नक्सलियों ने एक पर्चा जारी कर ये बताया है कि उनका साथी दामोदर अभी जिंदा है. नक्सलियों ने इस मुठभेड़ को लेकर जवानों पर भी कई आरोप लगाए हैं. 

इस संबंध में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने NDTV को बताया कि मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे. इनकी हमने पहचान की थी. उन नक्सलियों में दामोदर नहीं था. नक्सलियों ने खुद ही इस बात का दावा किया था कि उनका साथी दामोदर मारा गया है.

आईजी ने कहा कि हो सकता है कि मुठभेड़ के बाद वो कहीं छुप गया होगा. उसका संपर्क नक्सलियों से नहीं हो पा रहा होगा. ऐसे में नक्सली भी इस बात को मान लिए थे कि दामोदर मारा गया है. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चल रहा है. जिस तरह से इनके बड़े लीडर मारे जा रहे हैं वो घबरा गए हैं. नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. 

ये भी पढ़ें 

जानें कौन है दामोदर 

दामोदर तेलंगाना के मुलुगु जिले के कालवापल्ली का रहने वाला है. नक्सलियों की तेलंगाना राज्य समिति का सदस्य है. ये छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर सक्रिय है. कई बड़ी घटनाओं का साजिशकर्ता दामोदर बेहद खूंखार रहा है. इस पर 50 लाख रुपए का इनामी है. ये बड़ी मुठभेड़ों के बाद नक्सली कमांडरों को छिपाने में मदद करता है. इलाके में दामोदर दादा के नाम से जाना जाता है. कई बार मुठभेड़ों में बचकर भाग निकला है.  

ये भी पढ़ें पद्मश्री वैद्यनाथ सहित 6 लोगों को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी,लिखा- BJP के दलालों को मार भगाओ, जांच शुरू 

ये भी पढ़ें जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम? हर वक्त AK-47 और SLR से लैस, सुरक्षा में तैनात रहते थे 10 गार्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close