Content Credit- Ambu Sharma
 Image Credit: Social Media
 नक्सली जयराम और उसकी टीम अपने साथ रखती थी हथियारों का ऐसा जखीरा, देखें तस्वीरें 
           
नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का मेंबर एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति मारा गया है. 
             
ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर गरियाबंद के जंगल में हुई मुठभेड़ में ढेर हुआ है. 
             
इस एनकाउंटर में और भी नक्सली ढेर हुए हैं.क्या आप जानते हैं कि एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली जयराम और उसकी टीम अपने साथ क्या रखती थी? 
                      
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने घटनास्थल से हथियारों का जखीरा और कई सामानों को बरामद किया है. 
             
नक्सली जयराम और उसकी टीम इंसास,SLR,303,BGL लांचर,रिवॉल्वर, कंट्री मेड वेपन्स जैसे हथियार अपने पास रखते थे. 
             
इसकी टीम 24 घंटे इन हथियारों से लैस होती थी. 
             
इसके अलावा दैनिक उपयोग के सारे सामान भी जयराम और उसकी टीम अपने साथ लेकर चलती थी. 
             
 एनकाउंटर के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में इसके सामानों को बरामद किया है. 
             ये भी पढ़े: 
   देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
      Click Here