विज्ञापन

Bijapur Naxal Attack: क्षत-विक्षत शव, गाड़ी के उड़े परखच्चे... कैसे हुआ साल का सबसे बड़ा नक्सल अटैक?

Bijapur Naxal Attack: बीजापुर जिले के कुटरू पुलिस थाने के अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने जीआरजी जवानों के वाहन को आईईडी से उड़ा दिया, जिसमें आठ जवान और एक नागरिक चालक की मौत हो गई. इस कायराना अटैक के बाद सवाल उठने लगे हैं कि छत्तीसगढ़ में साल का सबसे बड़ा माओवादी हमला कैसे हुआ ? कहां हुई चूक?

Bijapur Naxal Attack: क्षत-विक्षत शव, गाड़ी के उड़े परखच्चे... कैसे हुआ साल का सबसे बड़ा नक्सल अटैक?

Bijapur Naxal Attack: दिन- सोमवार, वक्त- दोपहर सवा दो बजे, एक जोर का धमाका फिर भयावह मंजर.... यहां-वहां तितर-बितर पड़े जवानों के अंग, पिकअप वाहन के पुर्जे-पुर्जे भी अलग होकर बिखरे पड़े हैं... तस्वीरें इतनी भयानक हैं कि किसी भी इंसान को अंदर तक हिला कर रख दे. जिस जज्बे के साथ जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान ऑपरेशन को अंजाम देकर लौट रहे थे अचानक वह एक कायराना ब्लास्ट के बाद अजीब से सन्नाटे में बदल गया. साल की शुरूआत में ही सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़े आईईडी हमले को अंजाम दिया. इस अटैक में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान और एक नागरिक चालक की मौत हो गई. धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर 10 फीट गड्ढा हो गया. वहीं गाड़ी के कुछ पुर्जे 20 फीट ऊंचे पेड़ पर मिले. 

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना कुटरू पुलिस थाने के अंबेली गांव के पास हुई, जब सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोधी अभियान के बाद अपने स्कॉर्पियो वाहन में वापस लौट रहे थे. डीआरजी राज्य पुलिस की एक इकाई है. 

बता दें कि पिछले कुछ महीने में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी आई है. दरअसल, केंद्र सरकार का कहना है कि 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा. यही वजह है कि नई रणनीति के साथ नक्सल प्रभावित बस्तर के विभिन्न इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर नक्सलियों को जड़ से उखाड़ने की कोशिश की जा रही है. लेकिन साल की शुरुआत में हुए इस बड़े हमले ने कई सवाल खड़े किए हैं.  

26 अप्रैल 2023 के बाद यह सबसे बड़ा हमला 

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर यह सबसे बड़ा हमला है. 26 अप्रैल, 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे एक काफिले में शामिल एक वाहन को नक्सलियों की ओर से उड़ाए जाने के बाद दस पुलिस कर्मियों और एक नागरिक चालक की मौत हो गई थी. 

कहां हुई चूक? 

जिस जगह यह विस्फोट हुआ वहां पक्की सड़क है. ऐसे में वहां बिना किसी को भनक लगे आईईडी प्लांट कर धमाका कैसे किया गया, यह बड़ा सवाल है? जानकारों का मानना है कि अक्सर ऐसी घटनाएं इंटेलिजेंस फेलियर की वजह से होती है. साथ ही सुरक्षा के कई मानकों को अनदेखा करने या तकनीकी कमजोरी की वजह जवान से ऐसे हमलों की भेंट चढ़ जाते हैं. उदाहरण के तैर पर ये जवान अबूझमाड़ में एक ऑपरेशन को अंजाम देकर लौट रहे थे. वे ऐसे खतरनाक इलाके में एक सामान्य पिकअप वाहन में सवार थे. जबकि बुलेटप्रुफ गाड़ी या फिर बाइक का इस्तेमाल कर हमले की भयावहता और जानमाल की क्षति को कम किया जा सकता है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी कहा है कि जह जांच और विचार करने का विषय है कि इतना बड़ा नक्सली हमला कैसे हो गया? 

नक्सलियों की बौखलाहट या सरकार को चैलेंज? 

साल 2026 तक नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ के इरादे से सरकार एड़ी-चोटी एक कर रही है. इस सिलसिले में पिछले एक साल के भीतर कई बड़े नक्सल विरोधी अभियान में माओवादियों को मुंह की खानी पड़ी है. उन्हें भारी जान-माल का नुकसान उठाना पड़ा है. इसी रणनीति के तहत शनिवार से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा था. सुरक्षाबल के जवानों की अलग-अलग टुकड़ियां अबूझमाड़ के जंगलों में सर्च अभियान चला रही थीं. जवानों को बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंड़ागांव और जगदलपुर के जंगलों में रवाना किया गया था. अधिकारियों के अनुसार, शनिवार देर रात मुठभेड़ से नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है. रविवार को एक डीआरजी जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए थे. वहीं, जवानों ने 5 माओवादियों को भी मार गिराया था. ऐसे में माना जा रहा है कि यह हमला नक्सलियों ने बौखलाहट में की है. अपने कैडर के घटते मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्होंने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है. डिप्टी सीएम अरूण साव का कहना है कि इस घटना से जवानों का मनोबल नहीं टूटेगा. उन्होंने कहा कि बीजापुर की घटना नक्सलियों की कायराना हरकत है. यह नक्सलियों की ओर से हताशा में किया गया हमला है. सुरक्षा बल के जवान उसी मजबूती से बस्तर को नक्सलमुक्त करने के अभियान में जुटे रहेंगे. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने भी कहा कि इस शहादत को व्यर्थ नहीं होने देंगे. जवानों के मनोबल को कम नहीं होने देना है. बहरहाल, यह देखने वाली बात होगी कि इस हमले के बाद सरकार अपनी रणनीति को कैसे मजबूत करती है? 
 

इसे भी पढ़ें- Naxal Attack in Bijapur: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट कर पिकअप वाहन को उड़ाया, 8 जवान व एक ड्राइवर शहीद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close