Journalist Mukesh Chandrakr Murder Case: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद प्रदेश के लोगों में आक्रोश है. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग हो रही है. इस पूरे मामले की जांच एसआईटी से करवाने की भी मांग रायपुर प्रेस क्लब और पत्रकार संगठनों ने की है.
रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और महासचिव डॉ.वैभव शिव पांडेय ने कहा कि बीजापुर के युवा पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या हमारे लिए स्तब्ध करने वाली बेहद दुखद घटना है. बस्तर में पत्रकारिता हमेशा से चुनौतियों से भरी रही है. लेकिन ताज़ा घटना ने बता दिया है कि एक भ्रष्ट व्यवस्था के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की क़ीमत जान दे कर चुकानी होती है.
हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे. शोक की इस घड़ी में रायपुर प्रेस क्लब, साथी मुकेश चंद्राकर के परिवार के साथ खड़ा है.
निष्पक्ष जांच करे सरकार : BSPS
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष गंगेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस घटना ने न केवल पत्रकार जगत को हिलाकर रख दिया है, बल्कि प्रेस स्वतंत्रता और पत्रकार सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं. मुकेश चंद्राकर जैसे साहसी पत्रकार, जो भ्रष्टाचार और नक्सल मुद्दों की रिपोर्टिंग में सक्रिय थे, उनकी हत्या ने समाज में सच्चाई के प्रहरी के रूप में पत्रकारों के सामने आने वाले खतरों को उजागर किया है. द्विवेदी ने कहा कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ, (छत्तीसगढ़ इकाई) इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता है और माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा से मांग की है.
ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: सियासत शुरू, सरकार को घेर रही कांग्रेस तो BJP ने दिया करारा जवाब
ये मांग पूरी करे सरकार
मामले की उच्चस्तरीय जांच हो. हत्या के सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच के लिए राज्य सरकार विशेष जांच टीम (SIT) का गठन करे. इस कृत्य में संलिप्त ठेकेदार और अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल प्रभाव से लागू कर, पत्रकारों की सुरक्षा और उनके कार्य की स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए.मुकेश चंद्राकर के परिवार को उचित मुआवजा की सुविधा प्रदान की जाए.प्रदेश अध्यक्ष द्विवेदी ने आगे कहा कि मुकेश चंद्राकर जैसे पत्रकारों का योगदान समाज और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनकी हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सत्य और न्याय की आवाज को दबाने का प्रयास है.
ये भी पढ़ें Journalist Mukesh Chandrakar: मुकेश की हत्या का विरोध, पत्रकार संगठनों ने कर दिया ये ऐलान
ये भी पढ़ें पत्रकार मुकेश चंद्राकर की तलाश जारी, भाई युकेश ने की मदद की अपील, IG सुंदरराज पी ने कहा- कुछ सुराग मिले हैं