विज्ञापन
Story ProgressBack

EVM की आलोचना पर BJP को बुरा लगता है मतलब कुछ तो बात है... भूपेश बघेल ने कसा तंज

भूपेश बघेल ने कहा, 'जब भी कोई ईवीएम की आलोचना करता है तो भाजपा नाराज हो जाती है. उन्हें इतना बुरा क्यों लगता है ? उनको बुरा लगता है मतलब कुछ तो बात होगी.'

Read Time: 3 min
EVM की आलोचना पर BJP को बुरा लगता है मतलब कुछ तो बात है... भूपेश बघेल ने कसा तंज
भूपेश बघेल ने कहा कि ईवीएम की आलोचना होती तो बीजेपी को बुरा लगता है

Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने गुरुवार को कहा कि अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के बारे में जरा भी आलोचना करता है तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) इतना नाराज क्यों हो जाती है. पांच राज्यों में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के नतीजों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले बघेल रायपुर विमानतल पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. भाजपा ने 90 में से 54 सीटें जीतकर सत्ता में शानदार वापसी की. राज्य में 2018 में 68 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई, वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election Result: हार के बाद कल दिल्ली में होगी कांग्रेस की समीक्षा बैठक, बघेल और बैज भी पेश करेंगे रिपोर्ट

'बुरा लगता है मतलब कुछ तो बात होगी'

जब बघेल से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान के बारे में पूछा गया कि चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता है और उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद 2003 से ईवीएम से मतदान का विरोध किया है, तो उन्होंने कहा, 'जब भी कोई ईवीएम की आलोचना करता है तो भाजपा नाराज हो जाती है. उन्हें इतना बुरा क्यों लगता है ? उनको बुरा लगता है मतलब कुछ तो बात होगी.'

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में बदले जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष, रेस में है ये नाम

'स्वीकार कर चुका हूं जनता का जनादेश'

छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार के कारणों के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा, 'यह समीक्षा के बाद पता चलेगा.' उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि जनता का जनादेश स्वीकार है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी पार्टी बैठक में शामिल होने के लिए आज शाम दिल्ली रवाना हुए.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close