
Bemetra News in Hindi: बेमेतरा जिले में बिना लाइसेंस के किराना दुकान में दवा रखने को लेकर खाद्य व औषधि विभाग ने की बड़ी कार्रवाई की. अधिकारियों ने इन दुकानों से सैंपल जब्त किए. साथ ही इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन से अनुशंसा की.
किराने की दुकान में दवाई की बिक्री
जिला प्रशासन को गोपनील रूप से शिकायत मिली कि किराने की दुकान की आड़ में दवाइयां की बिक्री की जा रही है. इस सूचना के बाद खाद्य व औषधि विभाग की टीम नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले एरमसही गांव पहुंची और दुकान में तलाशी ली.
तलाशी के दौरान अधिकारियों ने देखा कि दुकान में अवैध रूप से दवाइयां की बिक्री ही नहीं की जा रही थी बल्कि भंडारण भी किया गया था. अधिकारियों ने दुकान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन दवाइयों को जब्त कर लिया और उसकी सैंपलिंग लेकर जांच के लिए भेजा गया.
16 हजार रुपये से ज्यादा की एलोपैथिक और अन्य दवाइयां जब्त
खाद्य व औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दुकान से दवाइयां मिली, प्रारंभिक जांच में इसकी कीमत 16887 रुपये है. इन दवाइयों को जब्त कर लिया गया है. संधारण औषधि अधिनियम 1940 के तहत उल्लंघन पाए जाने के बाद दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बिना अनुमति के दवाई बेचने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर बिना अनुमति के औषधीय का क्रय-विक्रय और भंडारण किया जाता है तो न केवल कानूनी अपराध है बल्कि इससे आमजन के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए लगातार जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन ने लाइसेंसधारी विक्रेताओं से औषधि खरीदने के लिए आम लोगों से अपील की है. अगर इस प्रकार की कोई जानकारी आम लोगों को मिलती है कि बिना लाइसेंस के किराना दुकान या अन्य जगहों पर दवाइयां को विक्रय की जा रही है या भंडारण किया जा रहा है तो वह सूचना देने का भी अनुरोध किए हैं.
दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही के लिए अनुशंसा
जिला प्रशासन की ओर से गई खाद्य एवं औषधि टीम की ओर से किराना दुकान की आड़ में दवाई बेचने वाले दुकानदार देवेंद्र साहू के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को अनुशंसा पत्र भेजा है.
ये भी पढ़े: शिवपुरी बाढ़: उजड़ गए गांव के गांव... किसानों की फसल चौपट, बाढ़ से तबाही की खौफनाक तस्वीरें