Bemetara Seva Sahakari Samiti district president Jagmohit Sahu dismissed: छत्तीसगढ़ सेवा सहकारी समिति के अधिकारी-कर्मचारी अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. इसी बीच 14 नवंबर की देर शाम बेमेतरा जिला सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष जगमोहित साहू की ओर से एसडीएम कार्यालय पहुंचकर हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी गई, जिसे लेकर संघ में नाराजगी देखी जा रही है. इसके बाद बेमेतरा जिला अध्यक्ष को संघ से बर्खास्त कर दिया गया.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
बेमेतरा जिला प्रशासन की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें कहा गया कि सेवा सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष जगमोहित साहू की ओर से हड़ताल वापस लेने की घोषणा की गई है और इसका पत्र भी जिला प्रशासन को लेकर दिया गया है. इसके अलावा मुंह मीठा करने सहित अन्य फोटोग्राफ जिला प्रशासन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति के रूप में जारी की गई. जिसके बाद संघ के अन्य पदाधिकारी को इसकी जानकारी मिली और इसको लेकर नाराजगी भी संघ के द्वारा व्यक्त की गई.

बेमेतरा जिला अध्यक्ष को किया गया बर्खास्त
बेमेतरा जिला अध्यक्ष जगमोहित साहू के द्वारा हड़ताल वापसी के पत्र से राज्य के पदाधिकारी नाराज हो गए और उन्होंने बाकायदा देर राखी पत्र जारी करते हुए बेमेतरा जिला अध्यक्ष को संघ से बर्खास्त कर दिए हैं और साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़ सेवा सहकारी समिति के अधिकारी कर्मचारियों का हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी है,
102 सोसाइटी में से 70 केन्द्रों में ही कटे टोकन
जिले में धान खरीदी केंद्रों में अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल का असर देखा जा रहा है. 102 सेवा सहकारी समिति में से 70 केन्द्रों में ही 165 किसानों ने 11530 क्विंटल धान बेचने के लिए टोकन कटाया है. बाकी केंद्र के ताले ही नहीं खुले हैं.
छत्तीसगढ़ सेवा सहकारी समिति दुर्ग संभाग के अध्यक्ष जागेश्वर साहू ने कहा कि बेमेतरा जिला अध्यक्ष ने अपने व्यक्तिगत रूप से इस प्रकार का ज्ञापन दिया गया है. संघ की ओर से हड़ताल समाप्ति की घोषणा नहीं की गई है, जो गलत है. संघ का हड़ताल जारी है. साथ ही बेमेतरा जिला अध्यक्ष को बर्खास्त भी किया गया है.