विज्ञापन

बेमेतरा सेवा सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष जगमोहित साहू बर्खास्त, संघ को जानकारी दिए बिना हड़ताल समाप्त की कर दी थी घोषणा

Bemetara News: छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ की ओर से बेमेतरा के जिला अध्यक्ष को संघ के खिलाफ नियम विरूद्ध कार्य करने के कारण संघ से बर्खास्त कर दिया गया.

बेमेतरा सेवा सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष जगमोहित साहू बर्खास्त, संघ को जानकारी दिए बिना हड़ताल समाप्त की कर दी थी घोषणा

Bemetara Seva Sahakari Samiti district president Jagmohit Sahu dismissed: छत्तीसगढ़ सेवा सहकारी समिति के अधिकारी-कर्मचारी अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. इसी बीच 14 नवंबर की देर शाम बेमेतरा जिला सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष जगमोहित साहू की ओर से एसडीएम कार्यालय पहुंचकर हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी गई, जिसे लेकर संघ में नाराजगी देखी जा रही है. इसके बाद बेमेतरा जिला अध्यक्ष को संघ से बर्खास्त कर दिया गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

बेमेतरा जिला प्रशासन की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें कहा गया कि सेवा सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष जगमोहित साहू की ओर से हड़ताल वापस लेने की घोषणा की गई है और इसका पत्र भी जिला प्रशासन को लेकर दिया गया है. इसके अलावा मुंह मीठा करने सहित अन्य फोटोग्राफ जिला प्रशासन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति के रूप में जारी की गई. जिसके बाद संघ के अन्य पदाधिकारी को इसकी जानकारी मिली और इसको लेकर नाराजगी भी संघ के द्वारा व्यक्त की गई.

Latest and Breaking News on NDTV

बेमेतरा जिला अध्यक्ष को किया गया बर्खास्त

बेमेतरा जिला अध्यक्ष जगमोहित साहू के द्वारा हड़ताल वापसी के पत्र से राज्य के पदाधिकारी नाराज हो गए और उन्होंने बाकायदा देर राखी पत्र जारी करते हुए बेमेतरा जिला अध्यक्ष को संघ से बर्खास्त कर दिए हैं और साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़ सेवा सहकारी समिति के अधिकारी कर्मचारियों का हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी है,

102 सोसाइटी में से 70 केन्द्रों में ही कटे टोकन

जिले में धान खरीदी केंद्रों में अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल का असर देखा जा रहा है. 102 सेवा सहकारी समिति में से 70 केन्द्रों में ही 165 किसानों ने 11530 क्विंटल धान बेचने के लिए टोकन कटाया है. बाकी केंद्र के ताले ही नहीं खुले हैं.

छत्तीसगढ़ सेवा सहकारी समिति दुर्ग संभाग के अध्यक्ष जागेश्वर साहू ने कहा कि बेमेतरा जिला अध्यक्ष ने अपने व्यक्तिगत रूप से इस प्रकार का ज्ञापन दिया गया है. संघ की ओर से हड़ताल समाप्ति की घोषणा नहीं की गई है, जो गलत है. संघ का हड़ताल जारी है. साथ ही बेमेतरा जिला अध्यक्ष को बर्खास्त भी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Success Story: लॉकडाउन में शुरू की थी MPPSC की तैयारी, पहले बने जनपद CEO, फिर ऐसे होमगार्ड का बेटा अक्षांश बना डिप्टी कलेक्टर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close