CG Crime News : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक जनवरी से अब चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें तीन लोगों की हत्या की पुष्टि हुई है. वहीं, चौथी मौत का संदिग्ध प्रकरण बेमेतरा सिटी कोतवाली में दर्ज किया गया. 1 जनवरी को बिरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लावतारा में 35 साल के सनत कुमार साहू के ऊपर प्राणघात हमला कर हत्या कर दी गई थी.नए साल के मौके पर जिले में हुई इन हत्याओं से लोगों के बीच खौफ का माहौल है. बड़ा सवाल ये है कि नए साल के शुरुआत से कैसे जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है.
मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी
हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया, जिसमें आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया. वहीं, 2 जनवरी को ग्राम बैजलपुर में 55 वर्षी द्वारिका के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया.
दो गुटों में खूनी संघर्ष
वहीं, 3 जनवरी को बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कार्यशाराम दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें शत्रुघ्न साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Happy New Year 2025: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए साल का हुआ जोरदार स्वागत, देखें तस्वीरें
तीन महिलाएं भी शामिल हैं
वहीं, दोनों पक्षों से चार लोग घायल हैं, जिस पर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, 4 जनवरी को ग्राम फ़री में संदिग्ध परिस्थिति में उनके घर के बाथरूम में जली हालत में शव बरामद किया है, जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया. हालांकि, इस मामले पर राकेश साहू (सिटी कोतवाली प्रभारी बेमेतरा) से बात की गई, तो उन्होंने कहा मामला दर्ज करके जांच की जारी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
सूत्रों से ये भी पता चला है कि अधिकांश हत्या की वजह, पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा और आर्थिक तंगी बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- CG: किसान-व्यापारी के घर बड़ा छापा, मिला लाखों रुपये का अवैध धान, अब होगी ये कार्रवाई