विज्ञापन

208 नक्सलियों के सरेंडर पर बोले CM साय, आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है, हथियार छोड़ा है उन्हें शुभकामनाएं 

 Naxalites Surrender: सीएम ने कहा कि  इस नक्सलवाद के कारण जो हालात थे इससे सभी परेशान थे. ऐसे में हमने निर्णय लिया कि नक्सलियों का खात्मा करना है. जो मुख्यधारा में लौटे हैं उनका स्वागत है. 

208 नक्सलियों के सरेंडर पर बोले CM साय, आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है, हथियार छोड़ा है उन्हें शुभकामनाएं 

Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर में आज नक्सिलयों के सेंट्रल कमेटी का मेंबर रुपेश सहित 208 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. इनके सरेंडर के वक्त जगदलपुर पहुंचे सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि आज का दिन सिर्फ बस्तर और छत्तीसगढ़ के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी ऐतिहासिक है. जिन लोगों ने हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में लौटे हैं उन्हें शुभकामनाएं. सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा. 

सरकार करेगी मदद 

दरअसल आज जगदलपुर में इन नक्सलियों के सरेंडर के दौरान सीएम साय , डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव भी मौजूद थे. सीएम ने प्रेसवार्ता भी ली. इस मौके पर सीएम ने कहा कि  इस नक्सलवाद के कारण जो हालात थे इससे सभी परेशान थे. ऐसे में हमने निर्णय लिया कि नक्सलियों का खात्मा करना है. एक अच्छी पुनर्वास नीति बनाकर हमने मुख्य धारा से भटके लोगों से अपील की कि मुख्य धारा में लौट आइए. आज का दिन ऐतिहासिक है. एक साथ बड़ी संख्या में लौटे हैं. उन्हें 3 साल तक आर्थिक मदद करेंगे. रोजगार से जोड़ेंगे. नई उद्योग नीति लाए हैं इनके लिए विशेष प्रावधान है. सरकार हर संभव मदद करेगी. बस्तर विकास की ओर तेजी से अग्रसर होगा. 

सरेंडर नहीं पुनर्वास है

इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि आज बड़ा दिन है. जिन लोगों ने माओवाद का आंदोलन खड़ा किया उन्होंने माओवादी संगठन को को छोड़कर पुनर्वास को चुना है उनका स्वागत है. बड़ी संख्या में जिन माओवादियों से बात चल रही है वे ही मुख्य धारा से जुड़ेंगे. विजय शर्मा ने कहा 153 महथियार के साथ 210 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. आज नव जीवन का शुरुआत हुई है. पुनर्वास नीति के बारे में उन्हें जानकारी दी जा रही है.सरकार मातृत्व और पितृत्व सुख के लिए मेडिकली जरूरत होगी उसके लिए सरकार मदद करेगी .

ये भी पढ़ें एक करोड़ के इनामी नक्सली रुपेश ने किया सरेंडर, 208 साथियों संग CM साय के सामने डाल दिए हथियार

ये भी पढ़ें नक्सलियों से खाली हो गया माड़ का इलाका! सरेंडर से पहले लीडर रुपेश बोला- न लोग बचे न संसाधन, ऐसे टूटी कमर 

ये भी पढ़ें नक्सली रुपेश बोला- साथियों के सुरक्षा की है चिंता, बसवराजू की बात मान लेते तो नहीं होता बड़ा नुकसान 

    

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close