विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2024

छत्तीसगढ़ के इस जिले में बाघ की दस्तक! फुट प्रिंट मिलते ही जारी हुआ अलर्ट 

CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बाघ की दस्तक के बाद वन विभाग ने है अलर्ट जारी कर दिया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. 

छत्तीसगढ़ के इस जिले में बाघ की दस्तक! फुट प्रिंट मिलते ही जारी हुआ अलर्ट 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बाघ देखा गया है.वन विभाग को जानवर के फुट प्रिंट भी मिले हैं. बाघ की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. 

ग्रामीणों ने किया ये दावा

दरअसल बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र में लगातार देखा जा रहा बाघ देखा जा रहा है. इस इलाके में बार-बार बाघ दिखाई देने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना  वन विभाग को दी. ग्रामीणों ने दावा किया कि बभनी गांव में लगातार बाघ देखा जा रहा है.

विभाग के अधिकारियों ने इलाके में देखा तो किसी जानकार के फुट प्रिंट भी दिखाई दिए. अब विभाग इस फुट प्रिंट की जांच करेगा. ये पता लगाया जाएगा कि फुट प्रिंट बाघ के हैं या किसी और जानवर के हैं. 

ये भी पढ़ें MP: अनोखी परंपरा! मन्नत मांगने वालों को रौंदते हुए निकला गायों का झुंड,फिर हुआ ऐसा कि देखते ही रह गए लोग

जांच करेगा विभाग

इधर वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर है.इलाके के ग्रामीणों के लिए है अलर्ट जारी कर दिया है.वन विभाग के अफसरों ने बताया कि इलाके में मिले फुट प्रिंट की जांच एक्सपर्ट से कराई जा रही है. इसके बाद ही बाघ की इस इलाके में मौजूदगी स्पष्ट हो पाएगी. सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है. 

ये भी पढ़ें स्थापना दिवस : 11 हजार दीयों से जगमग हो उठा एकात्म पथ, रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आसमान हुआ रंगीन 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close