Chhattisgarh News: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का आंकलन करने और उसमें सुधार लाने के उद्देश्य से ‘परख' नामक एक सैंपलिंग परीक्षा आयोजित करने जा रही है. यह परीक्षा बलौदा बाजार जिले के 88 कक्षाओं में आज बुधवार 4 दिसंबर को आयोजित होगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से यह परीक्षा बच्चों की सीखने की जरूरतों को समझने और शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने कहा कि एनसीईआरटी की ओर से ही पेपर दिए जाएंगे और इसके आधार पर बच्चों के शिक्षा का स्तर आंका जाएगा. परीक्षा से प्राप्त आंकड़े नई शिक्षा नीति बनाने और वर्तमान नीति में संशोधन के लिए उपयोग किए जाएंगे. यह परीक्षा बच्चों के ग्राउंड स्तर के प्रदर्शन को मापने और शिक्षा नीति को अधिक व्यावहारिक बनाने में मदद करेगी.
क्या है ‘परख'?
‘परख' परीक्षा का उद्देश्य बच्चों के शैक्षणिक स्तर का विश्लेषण करना और उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा प्रणाली में सुधार करना है. इस प्रक्रिया के तहत कुछ चुनिंदा बच्चों की पढ़ाई और सीखने की क्षमताओं का आंकलन किया जाएगा. इसके आधार पर लर्निंग आउटकम्स, शिक्षा की गुणवत्ता और नीति-निर्माण के दिशा-निर्देश तैयार किए जाएंगे.
ग्राउंड स्तर पर आंकलन
एनसीईआरटी इस परीक्षा के माध्यम से यह पता लगाएगी कि शिक्षा की नीतियों को कैसे और अधिक व्यावहारिक बनाया जा सकता है. साथ ही, शिक्षण विधियों को बच्चों की जरूरतों के अनुसार कैसे बदला जा सकता है, इस पर भी ध्यान दिया जाएगा. परीक्षा के परिणाम नीति-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. विभागीय अफसरों का कहना है कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में सुधार और इसे बच्चों के विकास के अनुरूप बनाना है. एनसीईआरटी के अनुसार, ‘परख' से प्राप्त जानकारी भविष्य में नई शिक्षा नीति बनाने और वर्तमान शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने में सहायक होगी.
भविष्य के लिए उम्मीदें
एनसीईआरटी का मानना है कि इस पहल से न केवल शिक्षा के स्तर में सुधार होगा, बल्कि बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को भी अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा. शिक्षा प्रणाली को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ें आपका बेटा रेप के केस में फंस गया है... थोड़ी देर के बाद हुआ कुछ ऐसा कि महिला के उड़ गए होश